Advertisment

अहमदाबाद टेस्ट में भी टीम का नेतृत्व करेंगे स्टीव स्मिथ, ऑस्ट्रेलियाई कोच ने दिया बड़ा अपडेट

इंदौर टेस्ट में पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ ने कंगारू टीम का नेतृत्व किया और उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Steve Smith

Steve Smith ( Image Credit: Twitter)

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में भारत को मात देकर शानदार वापसी की। इंदौर टेस्ट में पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ ने कंगारू टीम का नेतृत्व किया और उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि कमिंस अहमदाबाद टेस्ट के लिए भी उपलब्ध नहीं होंगे।

Advertisment

ऐसे में सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में भी स्टीव स्मिथ के कप्तानी करने की पूरी संभावना है। 4 मार्च को पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि कमिंस अभी भी टीम के साथ जुड़े हुए हैं और लगातार संपर्क में हैं। इस मुश्किल समय में हम उनके साथ हैं।। वह यहां नहीं हैं, लेकिन हम उनसे आगे चर्चा करेंगे।

आपको बता दें कि पैट कमिंस अभी भी सिडनी में हैं। वह दूसरे टेस्ट मैच के बाद अपनी बीमार मां को देखने के लिए स्वदेश लौट गए थे और वह अभी भारत नहीं लौटे हैं।

इंदौर टेस्ट जीतने के बाद स्मिथ ने कही ये बातें

Advertisment

वहीं इंदौर टेस्ट जीतने के बाद स्टीव स्मिथ ने कहा था कि, मेरा समय हो गया। अब यह पैट की टीम है। मैं स्पष्ट रूप से इस सप्ताह में खड़ा हुआ हूं। जाहिर तौर पर पैट के घर जाने से परिस्थितियां कठीन रही। हम उनके साथ हैं। स्मिथ ने यह भी कहा कि दिल्ली टेस्ट के बाद के ब्रेक से उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने में काफी मदद मिली।

इंदौर में खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने सवा दो दिन में भारत को 9 विकेट से हराया। हालांकि, फिर भी चार मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे हैं। अब चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया उसी टीम के साथ उतर सकती है।

Test cricket Australia Cricket News India General News Steve Smith India vs Australia 2023 IND vs AUS