ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में भारत को मात देकर शानदार वापसी की। इंदौर टेस्ट में पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ ने कंगारू टीम का नेतृत्व किया और उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि कमिंस अहमदाबाद टेस्ट के लिए भी उपलब्ध नहीं होंगे।
ऐसे में सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में भी स्टीव स्मिथ के कप्तानी करने की पूरी संभावना है। 4 मार्च को पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि कमिंस अभी भी टीम के साथ जुड़े हुए हैं और लगातार संपर्क में हैं। इस मुश्किल समय में हम उनके साथ हैं।। वह यहां नहीं हैं, लेकिन हम उनसे आगे चर्चा करेंगे।
आपको बता दें कि पैट कमिंस अभी भी सिडनी में हैं। वह दूसरे टेस्ट मैच के बाद अपनी बीमार मां को देखने के लिए स्वदेश लौट गए थे और वह अभी भारत नहीं लौटे हैं।
इंदौर टेस्ट जीतने के बाद स्मिथ ने कही ये बातें
वहीं इंदौर टेस्ट जीतने के बाद स्टीव स्मिथ ने कहा था कि, मेरा समय हो गया। अब यह पैट की टीम है। मैं स्पष्ट रूप से इस सप्ताह में खड़ा हुआ हूं। जाहिर तौर पर पैट के घर जाने से परिस्थितियां कठीन रही। हम उनके साथ हैं। स्मिथ ने यह भी कहा कि दिल्ली टेस्ट के बाद के ब्रेक से उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने में काफी मदद मिली।
इंदौर में खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने सवा दो दिन में भारत को 9 विकेट से हराया। हालांकि, फिर भी चार मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे हैं। अब चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया उसी टीम के साथ उतर सकती है।