Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के टी-20 प्रदर्शन पर स्टीव वॉ बोले, टीम को अपने ब्लूप्रिंट को देखने और उसमें बदलाव करने की जरूरत

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा कि अगर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में जगह नहीं बनाता है, तो यह निराशाजनक अभियान होगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Australia

Australia ( Image Credit: Twitter)

चार बार की इंटरनेशनल वनडे कप चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी तक टी-20 फार्मेट में अपना दबदबा कायम नहीं कर पाई है। इस छोटे फार्मेट में ऑस्ट्रेलिया ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2010 टी-20 इंटरनेशनल कप में किया, जब वह उपविजेता रहा था। टूर्नामेंट के 2021 संस्करण में भी ऑस्ट्रेलिया का मिलाजुला प्रदर्शन रहा है। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा कि अगर सेमीफाइनल में जगह नहीं बनाते हैं, तो यह निराशाजनक अभियान होगा। इंग्लैंड टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बेंचमार्क है और ऑस्ट्रेलिया को अपने ब्लूप्रिंट को देखने और इसमें बदलाव करने की जरूरत है।

Advertisment

टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत

इस टूर्नामेंट में अब तक ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को हराकर अपने अभियान की अच्छी शुरुआत की। हालांकि, टीम इंग्लैंड के खिलाफ बुरी तरह हार गई। अब सेमीफाइनल की रेस में दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ने के लिए वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करना पड़ेगा।

ऑस्ट्रेलिया के पास खिताब जीतने की क्षमता

Advertisment

वहीं स्टीव वॉ का मानना ​​है कि अगर ऑस्ट्रेलिया नॉकआउट दौर में जगह बनाने में सफल हो जाता है, तो उसके पास खिताब जीतने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि यदि ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच जाता हैं तो वह इस टूर्नामेंट को जीत सकता है। अगर वे सेमीफाइनल में जगह नहीं बनाते हैं, तो यह निराशाजनक अभियान होगा।

स्टीव वॉ ने कहा कि मुझे लगता है कि अगर यह अभियान ठीक नहीं रहा तो हमें सोचना होगा कि हम क्या गलत कर रहे हैं? हम इंग्लैंड से इतना पीछे क्यों हैं? ऐसा लगता है कि वे बेंचमार्क हैं और ऑस्ट्रेलिया से बहुत आगे हैं। हमें उनके ब्लूप्रिंट को देखना होगा, अपने हिसाब से उसमें बदलाव करना होगा और फिर से आकलन करना होगा कि हम कहां हैं।

वॉ ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की आलोचना की, जो इंटरनेशनल टी-20 कप के तैयारियों के मद्देनजर वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के दौरे पर नहीं गये थे। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि हाल के दौरे से हटने वाले खिलाड़ियों ने अच्छी तैयारी नहीं की। बहुत सारे खिलाड़ी जो दौरे पर गए थे, वे इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं।

Australia Cricket News General News T20-2021 T20 World Cup 2021