Advertisment

'फिर भी इनको एशिया कप करवाना है', पाकिस्तान और न्यूजीलैंड मैच के दौरान हुई बड़ी चूक तो फैंस ने पीसीबी को किया ट्रोल

पाकिस्तान की ओर से पहला ओवर फेंकने के बाद अंपायर को 30 गज के घेरे के माप पर शंका हुई तो उन्होंने वापस मापने के लिए कहा।

author-image
Manoj Kumar
New Update
PAKISTHAN

PAKISTHAN

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बिना अभी पाकिस्तान के दौरे पर पांच टी-20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलने आई हुई है। दोनों देशों के बीच खेली गई टी-20 सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही। इसके साथ ही 27 अप्रैल से दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का आगाज भी हो चुका है। पहले वनडे में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की थी।

Advertisment

इस जीत के साथ ही पाकिस्तान 500 वनडे मैच जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है। पाकिस्तान से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया यह कारनामा कर चुके हैं। आज दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले से पहले मैदान पर हुए एक वाकये ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी।

एक बार फिर इंटरनेशनल मुकाबले में शर्मिंदा हुआ पाकिस्तान

27 अप्रैल को खेले गए पहले वनडे में जीत के साथ पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे आज खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। इस तरह न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करने उतरी। इस दौरान मैदान पर एक मजेदार वाकया हुआ।

Advertisment

पाकिस्तान की ओर से पहला ओवर फेंकने के बाद अंपायर को 30 गज के घेरे के माप पर शंका हुई, तो उन्होंने वापस मापने के लिए कहा। पता चला की मैच के शुरुआत में 30 गज के घेरे का माप ठीक से नहीं मापा गया था। फिर एक ओवर के बाद उसे ठीक किया गया। इस वाकया का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग इंटरनेशनल मुकाबलों में इस तरह की शर्मिंदगी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सोशल मीडिया पर जमकर खिंचाई करते नजर आए। 

यहां देखिए वीडियो

 

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड

Advertisment

दूसरे वनडे मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत औसत रही। ओपनर बल्लेबाज विल यंग और चैड बॉवेस क्रमश 19 और 51 रन बनाकर तेज गेंदबाज हारिस रउफ के शिकार बने। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए डैरिल मिचेल खबर लिखे जाने तक नाबाद 86 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, दूसरे छोर पर उनका साथ कीवी कप्तान टॉम लैथम बखूबी दे रहे हैं। 35 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 208 रन है।

वायरल वीडियो पर फैंस के मजेदार रिएक्शन

 

 

T20-2023 Cricket News General News Babar Azam Pakistan New Zealand INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 PAK vs NZ Twitter Reactions