इस साल वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने का मौका भारत को मिला है। 5 अक्टूबर से भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप का आगाज डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगा। पिछले दिनों टूर्नामेंट का शेड्यूल भी जारी किया गया।
इसके मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस बीच हाल ही में अंतरराष्ट्रीय शासी निकाय ने वर्ल्ड कप का प्रोमो वीडियो जारी किया, जिसके बाद से ही कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने बाबर आजम को नजरअंदाज करने को लेकर उनकी जमकर जमकर आलोचना की है।
यह बचकानी हरकते बंद करने का समय आ गया है - शोएब अख्तर
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अक्टूबर में खेले जाने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए अंतरराष्ट्रीय शासी निकाय की ओर से जारी किए गए प्रोमो वीडियो पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने इसके लिए अंतरराष्ट्रीय शासी निकाय को फटकार लगाई है। जारी किए गए प्रमोशनल वीडियो में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की गैरमौजूदगी से अख्तर काफी निराश नजर हैं और उन्होने इस हरकत के लिए बोर्ड पर निशाना साधा।
अंतरराष्ट्रीय शासी निकाय ने वर्ल्ड कप के पिछले संस्करणों के क्रिकेट के स्पेशल पलों को एक वीडियो में शामिल करते हुए 'इट ओनली टेक्स वन डे' टाइटल से प्रोमो वीडियो जारी किया। वीडियो में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने आवाज दी है, जिसमें जेमिमा रोड्रिग्स, दिनेश कार्तिक, जोंटी रोड्स और मुथैया मुरलीधरन जैसे कई खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
प्रमोशनल वीडियो से बाबर आजम को बाहर किए जाने से नाराज अख्तर ने अपने सोशल मीडिया पर प्रोमो को लेकर अंतरराष्ट्रीय शासी निकाय को जमकर लताड़ लगाई। और सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने विचार शेयर करते हुए लिखा कि, जिसने भी सोचा कि वर्ल्ड कप का प्रोमो पाकिस्तान और बाबर आजम की महत्वपूर्ण उपस्थिति के बिना पूरा होगा, उसने वास्तव में खुद को एक मजाक के रूप में प्रस्तुत किया है। चलो दोस्तों, थोड़ा बड़ा होने का समय आ गया है।
बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले भारत और पाकिस्तान की टीमें 2 सितंबर को एशिया कप के लीग मुकाबले में खेलती नजर आएंगी।
यहां देखिए अख्तर का बयान
Whoever thought that World Cup promo will be complete without Pakistan & Babar Azam's significant presence, has actually presented himself as a joke.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) July 22, 2023
Come on guys, time to grow up a bit.