Advertisment

'बंद करो यह बचकानी हरकते...', वर्ल्ड कप प्रोमो वीडियो पर भड़के शोएब अख्तर

प्रमोशनल वीडियो से बाबर आजम को बाहर किए जाने से नाराज अख्तर ने अपने सोशल मीडिया के जरिए अंतरराष्ट्रीय शासी निकाय को जमकर लताड़ लगाई है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
ICC-world-Cup-2023-Promo

ICC-world-Cup-2023-Promo

इस साल वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने का मौका भारत को मिला है। 5 अक्टूबर से भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप का आगाज डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगा। पिछले दिनों टूर्नामेंट का शेड्यूल भी जारी किया गया।

Advertisment

इसके मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस बीच हाल ही में अंतरराष्ट्रीय शासी निकाय ने वर्ल्ड कप का प्रोमो वीडियो जारी किया, जिसके बाद से ही कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने बाबर आजम को नजरअंदाज करने को लेकर उनकी जमकर जमकर आलोचना की है।

यह बचकानी हरकते बंद करने का समय आ गया है - शोएब अख्तर

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अक्टूबर में खेले जाने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए अंतरराष्ट्रीय शासी निकाय की ओर से जारी किए गए प्रोमो वीडियो पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने इसके लिए अंतरराष्ट्रीय शासी निकाय को फटकार लगाई है। जारी किए गए प्रमोशनल वीडियो में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की गैरमौजूदगी से अख्तर काफी निराश नजर हैं और उन्होने इस हरकत के लिए बोर्ड पर निशाना साधा।

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय शासी निकाय ने वर्ल्ड कप के पिछले संस्करणों के क्रिकेट के स्पेशल पलों को एक वीडियो में शामिल करते हुए 'इट ओनली टेक्स वन डे' टाइटल से प्रोमो वीडियो जारी किया। वीडियो में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने आवाज दी है, जिसमें जेमिमा रोड्रिग्स, दिनेश कार्तिक, जोंटी रोड्स और मुथैया मुरलीधरन जैसे कई खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

प्रमोशनल वीडियो से बाबर आजम को बाहर किए जाने से नाराज अख्तर ने अपने सोशल मीडिया पर प्रोमो को लेकर अंतरराष्ट्रीय शासी निकाय को जमकर लताड़ लगाई। और सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने विचार शेयर करते हुए लिखा कि, जिसने भी सोचा कि वर्ल्ड कप का प्रोमो पाकिस्तान और बाबर आजम की महत्वपूर्ण उपस्थिति के बिना पूरा होगा, उसने वास्तव में खुद को एक मजाक के रूप में प्रस्तुत किया है। चलो दोस्तों, थोड़ा बड़ा होने का समय आ गया है।

बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले भारत और पाकिस्तान की टीमें 2 सितंबर को एशिया कप के लीग मुकाबले में खेलती नजर आएंगी।

Advertisment

यहां देखिए अख्तर का बयान

Test cricket T20-2023 Cricket News India Pakistan Shoaib Akhtar ODI World Cup 2023