in

“…..रन बनाऊ झां* भर” शुभनम गिल की तारीफ करना विराट कोहली को पड़ी भारी, जानें मामला?

शुभमन गिल ने हैदराबाद के खिलाफ अपना पहला शतक आईपीएल लगाया है।

VIRAT AND GILL
VIRAT AND GILL

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 58 गेंदों पर 101 रन बनाकर, आईपीएल में अपना पहला सैंकड़ा दर्ज करवा दिया है। इस शानदार शतक के साथ गिल तीनों फॉर्मेटों में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। आईपीएल 2023 के इस 62वें मुकाबले में गुजरात ने हैदराबाद को 34 रनों से हराकर सबसे पहले प्लेऑफ़ में जगह भी बना ली है।

गुजरात लगातार दूसरी साल यह कारनामा करने वाली इकलौती टीम है। इसी बीच मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल को पूर्व क्रिकेटरों से लेकर फैंस से भी खूब तारीफ़ें मिल रही हैं। अब इस कड़ी में विराट कोहली का भी नाम जुड़ गया। गिल के शानदार शतक के बाद विराट भी इंस्टाग्राम स्टोरी लगाकर गिल की तारीफ करते नजर आए। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई।

इंस्टा स्टोरी पर गिल की तारीफ करते नजर आए विराट

आज कल इंस्टा स्टोरी लगाने का जबरदस्त ट्रेंड चल रहा है। लोग कुछ भी अलग या अद्भुत देखते हैं, उसे इंस्टा पर चिपका देते हैं। इस ट्रेंड में सामान्य फैन से लेकर नामी-गिमानी खिलाड़ी तक शामिल है। आईपीएल के इस सीजन में भी यह ट्रेंड खूब देखा जा रहा है। खिलाड़ियों की इंस्टा स्टोरीज खूब सुर्खियां बना रही हैं, चाहे वो आम खाते नवीन-उल-हक हो या ज्ञान बांटते कोहली सब इसी में लगे हैं।

इस बीच लगता है, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंस्टा स्टोरीज के सहारे युवा खिलाड़ियों को सपोर्ट करने का जिम्मा भी अपने मजबूत कंधों पर ले लिया है। पिछले कुछ मुकाबलों से विराट युवा भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बाद इंस्टा स्टोरीज के जरिए उनकी हौसला अफजाई करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ शानदार शतक लगाने वाले शुभमन गिल की तारीफ करते की है।

विराट कोहली ने अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा ‘शानदार बल्लेबाजी शुभमन गिल, आगे बढ़ो और अगली पीढ़ी का नेतृत्व करो। भगवान तुम्हारा भला करे’ इसके बाद विराट की यह स्टोरी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई। एक फैंस विराट की इस नई जिम्मेदारी पर टांग खींचते हुए लिखा’ आप इंस्टाग्राम स्टोरी लगाने में रह जाएंगे, कोई और आपकी जगह ले लेगा’ इस तरह के कई ओर शानदार रिएक्शन सोशल मीडिया पर फैंस ने शेयर किए। 

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए गिल ने कहा, “मैं बचपन से विराट भाई को फॉलो करते आया हूं , वो मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी है। मैंने विराट भाई से बहुत कुछ सीखा है। उनकी बैटिंग और क्रिकेट के प्रति जुनून मुझे खूब मोटिवेट करता है।”

यहां देखिए विराट कोहली की वायरल इंस्टा स्टोरी पर फैंस के रिएक्शन

 

 

 

KOHLI WITH PRAAG

RR की हार के बाद टीम के इस खिलाड़ी का वीडियो कोहली संग हुआ वायरल’तो फैंस बोले “गद्दारी करबे तोहर….”

ओलंपिया D20 2023

ओलंपिया D20 2023, दिन 4: पैसिफिक स्टार्स को मिली पहली हार, DGTX स्ट्राइकर्स ने मचाया धूम