Advertisment

NZ vs SL: मैच के दौरान हुई अजीबोगरीब घटना, बल्लेबाज क्रीज से था बाहर, फील्डर ने बेल्स गिराई फिर भी अंपायर ने दिया नॉटआउट, देखें वीडियो

सीरीज का पहला मुकाबाला आज 25 मार्च को ऑकलैंड में खेला गया। जहां न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ 198 रनों के अंतर से बड़ी जीत हासिल की।

author-image
Justin Joseph
New Update
Blair Tickner (Photo Source: Twitter)

Blair Tickner (Photo Source: Twitter)

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबाला आज 25 मार्च को ऑकलैंड में खेला गया। जहां मेजबान टीम ने 198 रनों के अंतर से बड़ी जीत हासिल की। हालांकि, मैच के दौरान एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली, जो काफी चर्चा में है।

Advertisment

दरअसल, श्रीलंकाई पारी के 18वें ओवर के दौरान बल्लेबाजी कर रहे चमिका करूणारत्ने भागकर दो रन लेना चाहते थे। उन्होंने पहला रन पूरा किया और फिर दूसरा रन लेने के लिए दौड़े, लेकिन फील्डर ने उन्हें रन आउट कर दिया। अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर के पास भेजा। न्यूजीलैंड के फील्डरों को लगा कि वह आउट हो गए।

हालांकि, रिप्ले में दिखा कि फील्डर द्वारा गेंद विकेट पर लगाने से पहले चमिका करुणारत्ने क्रीज के अंदर नहीं आ पाए थे, लेकिन बेल्स की लाइट नहीं जली। बेल्स की लाइट खराब बैटरी के चलते नहीं जली और इस कारण से थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया।

इस अजीबोगरीब घटना के बाद मैदान में मौजूद सारे खिलाड़ियों के अलावा दर्शक और दोनों टीमों के कोच व स्टाफ भी हैरान रह गए।

यहां देखें वायरल वीडियो

 

 

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 274 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए रचिन रवींद्र ने 49 और डैरेल मिचेल ने 47 रन बनाए। वहीं फिन एलन ने 51 रनों की पारी खेली। वहीं श्रीलंका के लिए चमिका करुणारत्ने ने 9 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।

इसके जवाब में लक्ष्य का पीछी करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 19.5 ओवर में महज 76 रन पर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार ने न्यूजीलैंड ने बड़ी जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। न्यूजीलैंड के लिए हेनरी शिपले ने सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किए। वहीं मिचेल और टिकनर को 2-2 विकेट मिले।

Cricket News General News Sri Lanka New Zealand