स्टुअर्ट बिन्नी असम टीम में संभालेंगे सहायक कोच की जिम्मेदारी

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से स्टुअर्ट बिन्नी ने संन्यास की घोषणा की, जिसके बाद उन्हें असम टीम में सहायक कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई।

author-image
By Justin Joseph
New Update
Stuart Binny

Stuart Binny

असम क्रिकेट संघ ने शनिवार को स्टुअर्ट बिन्नी को असम की सीनियर टीम के लिए सहायक कोच के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। इससे पहले भारत के पूर्व ऑलराउंडर ने रणजी सत्र 2021-22 की शुरुआत से पहले क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। हालांकि रिटायरमेंट पोस्ट में बिन्नी ने कोच बनने का कोई संकेत नहीं दिया था।

वर्तमान में असम के मुख्य कोच अजय रात्रा हैं और बिन्नी को उनके सहायक के रूप में शामिल किया गया है। इससे पहले बीसीसीआई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ घरेलू सत्र की शुरुआत के लिए 4 नवंबर की तारीख की घोषणा की थी। इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी होगी। अजय रात्रा के साथ बिन्नी तीनों घरेलू प्रतियोगिताओं में टीम के साथ शामिल होंगे।

 संबंधित टीमों के कोचों के नाम की हुई पुष्टि

असम क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवजीत सैकिया ने 2021-22 के रणजी सत्र के लिए संबंधित टीमों के लिए कोचों और सहयोगी स्टाफ के नामों की पुष्टि की। सैकिया ने रात्रा और बिन्नी को क्रमशः मुख्य और सहायक कोच नियुक्त किया। इसके साथ ही अन्य सहायक कोच के रूप में सलिल सिन्हा के नाम की भी पुष्टि की। सिन्हा को पिछले साल भी यही भूमिका निभाते हुए देखा गया था।

मेंटल स्ट्रेंथनिंग कोच की नियुक्ति

एसीए ने सीनियर और अंडर -19 महिला क्रिकेट टीमों के लिए मेंटल स्ट्रेंथनिंग कोच की नियुक्ति की भी घोषणा की। सैकिया ने कहा कि हमने पहले ही ट्रिबेनी भट्टाचार्य को अपनी सीनियर और अंडर -19 महिला क्रिकेट टीमों के लिए मेंटल स्ट्रेंथनिंग कोच के रूप में नियुक्त किया है। उन्होंने कहा जरूरत पड़ने पर भविष्य में पुरुष टीम के लिए इसी तरह के कोचों की सेवा ले सकते हैं।

अन्य राज्य टीमों के लिए मुख्य कोच और सहायक कोचों की सूची कुछ इस प्रकार है-

अंडर-25 (पुरुष) के लिए विवेक जयसिम्हा मुख्य कोच, धीरज गोस्वामी और अर्लेन कोंवर, अंडर-19 (पुरुष) के लिए सुभ्रजीत सैकिया मुख्य कोच और सौविक दास, अंडर-16(पुरुष) के लिए कॉनर सेसिल विलियम्स (मुख्य कोच) और आरके यादव, सीनियर महिला के लिए मारिया क्लेयर (मुख्य कोच) और बाबू राम मगोर। अंडर-19 (महिला) के लिए आरबी इंद्रजीत (मुख्य कोच) और सीतू दास।

Latest Stories