स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट और टी-20 क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बने, दोनों दफा भारतीय बल्लेबाजों ने कूटा

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट और टी-20 दोनों में एक ओवर में सबसे अधिक रन देने वाले इंग्लिश गेंदबाज बन गए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Stuart Broad from 2007 and today (Photo Source: Twitter)

Stuart Broad from 2007 and today (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है। वह टेस्ट इतिहास में एक ओवर में सबसे अधिक रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस रिकॉर्ड के साथ ब्रॉड टेस्ट और टी-20 दोनों में एक ओवर में सबसे अधिक रन देने वाले इंग्लिश गेंदबाज बन गए।

Advertisment

स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक ओवर में दिए 35 रन

रिशेड्यूल पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में चार चौके और दो छक्के जड़ दिए, अतिरिक्त रनों के साथ ब्रॉड के इस ओवर में कुल 35 रन बने। स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहली पारी में 18 ओवर गेंदबाजी की और 89 रन देकर सिर्फ 1 विकेट लिया। इस दौरान उनका इकोनॉमी लगभग 5 का रहा।

जसप्रीत बुमराह ने जिस तरह से स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में बल्लेबाजी की, उसे देखकर लोगों को युवराज सिंह की याद आ गई, जिन्होंने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड को ही एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे। इस मैच में ब्रॉड ने अपने चार ओवर के कोटा में 60 रन दिए थे और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला था। ब्रॉड के ओवर में लगाए गए छक्के भारत की जीत में अहम साबित हुए, क्योंकि इंग्लैंड वह मुकाबला सिर्फ 18 रन से हारा था।

ब्रॉड के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 550 विकेट

हालांकि, 2007 के बाद से स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपनी गेंदबाजी में काफी सुधार किया और खुद को बेहतर बनाया, खासकर टेस्ट प्रारूप में। वह इस समय टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों में ग्लेन मैक्ग्रा और जेम्स एंडरसन के बाद तीसरे और कुल छठे स्थान पर हैं। हालांकि टेलेंडर जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 35 रन देकर वह अपनी गेंदबाजी प्रदर्शन से काफी निराश होंगे।

Advertisment

टेस्ट क्रिकेट में उनके ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो स्टुअर्ट ब्रॉड ने 156 टेस्ट मैच खेले हैं और 28.08 की औसत से 550 विकेट हासिल किए हैं। 36 वर्षीय खिलाड़ी ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 19 बार पांच विकेट लिए हैं।

General News India Cricket News Test cricket India tour of England 2022 England Stuart Broad Jasprit Bumrah