Stuart Broad: ऐतिहासिक एशेज सीरीज के आखिरी मुकाबले के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने वाले दिग्गज इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। दरअसल ब्रॉड ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को अपना सबसे पसंदीदा गेंदबाज बताते हुए सभी को हैरान कर दिया है। शाहीन ने इसी साल द हंड्रेंड में डेब्यू किया था। जिसकी शुरुआत शाहीन अफरीदी ने दो लगातार गेंदों पर दो विकेट लेकर की है।
पूर्व इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को बताया पसंदीदा गेंदबाज
1 अगस्त से शुरु हुए द हंड्रेंड में शानदार डेब्यू करने वाले शाहीन अफरीदी अक्सर अपनी शानदार गेंदबाजी से हर किसी को अपना दिवाना बना लेते हैं। इस लिस्ट में दिग्गज खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक शामिल है। इस बीच हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले और टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए 600 से अधिक विकेट चटकाने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को इस दौर का सबसे प्रभावशाली गेंदबाज बताया है।
स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए ब्रॉड ने कहा है कि "शाहीन शाह अफरीदी दुनिया में मेरे पसंदीदा गेंदबाजों में से एक हैं। जब वह दौड़ता है तो उसकी उपस्थिति बहुत अच्छी होती है, और मुझे गेंदबाज़ों को ऊर्जा के साथ दौड़ते देखना पसंद है। “उनके पास ऐसा नेचुरल टैलेंट है। जिस तरह से अफरीदी की गेंद दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए स्विंग करती है, उसे देखना बहुत आनंददायक है। और अफरीदी ने इस समर में नोट्स आउटलॉज का प्रतिनिधित्व किया, जो मेरे दिल के करीब है। शाहीन अफरीदी उन गेंदबाजों में से एक हैं जिनकी मैं बेहद प्रशंसा करता हूं और मैं उन्हें अच्छा प्रदर्शन करते देखना चाहता हूं।"
बता दें कि आगामी 2 सिंतबर को पाकिस्तान का मुकाबला एशिया कप 2023 में भारत से कैंडी में होगा। उस मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी पेस अटैक का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय बल्लेबाज शाहीन अफरीदी की स्विंग होती गेंदों से कैसे पार पाएंगे।
यहां देखिए स्टुअर्ट ब्रॉड का बयान
Stuart Broad said, "Shaheen Afridi is one of the bowlers I hugely admire". pic.twitter.com/cTH9lTxV43
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 4, 2023
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन
Tareef woh jo gora aur Indian kary❤️
— J.Gondal (@dal_jawad) August 4, 2023
But Bumrah is his and Anderson's favourite and that's on record
— Dipanjan Chatterjee (@I_am_DipC) August 5, 2023
The eagle 🇵🇰❤
— Wali Rehman (@walirehman903) August 5, 2023
Only a Legend recognized a legend ❤
the quality knows the quality
— Out of Context Pakistan (@Umairiology) August 4, 2023
Naseem shah is better then him
— Yaseen Bhatti (@Naseemfc71) August 4, 2023
— KAIF ALI (@kaifali24749183) August 4, 2023
Indeed he is an absolute beast when it’s swinging
— Sujal (@Sujal_Pandey07) August 4, 2023
thats why both got owned by indian batsmen in t20 world cup pic.twitter.com/2iudhug2yn
— BackFoot || #SackROVID (@82_MCG_classic) August 4, 2023