in

Stuart Broad: इस पाकिस्तानी गेंदबाज के जबरा फैन हैं स्टुअर्ट ब्रॉड, इंडियन फैंस का रिएक्शन हिला देगा दिमाग

स्टुअर्ट ब्रॉड ने एशेज सीरीज 2023 के आखिरी टेस्ट के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

Stuart Broad
Stuart Broad

Stuart Broad: ऐतिहासिक एशेज सीरीज के आखिरी मुकाबले के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने वाले दिग्गज इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। दरअसल ब्रॉड ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को अपना सबसे पसंदीदा गेंदबाज बताते हुए सभी को हैरान कर दिया है। शाहीन ने इसी साल द हंड्रेंड में डेब्यू किया था। जिसकी शुरुआत शाहीन अफरीदी ने दो लगातार गेंदों पर दो विकेट लेकर की है।

पूर्व इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को बताया पसंदीदा गेंदबाज

1 अगस्त से शुरु हुए द हंड्रेंड में शानदार डेब्यू करने वाले शाहीन अफरीदी अक्सर अपनी शानदार गेंदबाजी से हर किसी को अपना दिवाना बना लेते हैं। इस लिस्ट में दिग्गज खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक शामिल है। इस बीच हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले और टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए 600 से अधिक विकेट चटकाने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को इस दौर का सबसे प्रभावशाली गेंदबाज बताया है।

स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए ब्रॉड ने कहा है कि “शाहीन शाह अफरीदी दुनिया में मेरे पसंदीदा गेंदबाजों में से एक हैं। जब वह दौड़ता है तो उसकी उपस्थिति बहुत अच्छी होती है, और मुझे गेंदबाज़ों को ऊर्जा के साथ दौड़ते देखना पसंद है। “उनके पास ऐसा नेचुरल टैलेंट है। जिस तरह से अफरीदी की गेंद दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए स्विंग करती है, उसे देखना बहुत आनंददायक है। और अफरीदी ने इस समर में नोट्स आउटलॉज का प्रतिनिधित्व किया, जो मेरे दिल के करीब है। शाहीन अफरीदी उन गेंदबाजों में से एक हैं जिनकी मैं बेहद प्रशंसा करता हूं और मैं उन्हें अच्छा प्रदर्शन करते देखना चाहता हूं।”

बता दें कि आगामी 2 सिंतबर को पाकिस्तान का मुकाबला एशिया कप 2023 में भारत से कैंडी में होगा। उस मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी पेस अटैक का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय बल्लेबाज शाहीन अफरीदी की स्विंग होती गेंदों से कैसे पार पाएंगे।

यहां देखिए स्टुअर्ट ब्रॉड का बयान

 

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

 

 

LPL - Lanka Premier League - JAFNA KINGS

LPL में इस टीम की हुई धमाकेदार वापसी, सभी टीमें हुई हैरान

Team India Predicted Playing 11 for Asia Cup 2023

राहुल-अय्यर की गैर मौजूदगी में यह दो बल्लेबाज टीम इंडिया में शामिल!