Advertisment

"ऐसी औरत को पहले छोड़ देना चाहिए" सानिया मिर्जा को लेकर शोएब मलिक का घटिया बयान; देखें वीडियो

"Such a woman should be left first" Shoaib Malik's bad statement about Sania Mirza; watch video

author-image
Joseph T J
New Update
malik

"Such a woman should be left first" Shoaib Malik's bad statement about Sania Mirza; watch video

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने 18 जनवरी को पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से तीसरी बार शादी की। शादी के दो दिन बाद इस जोड़े ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर कर सभी को चौंका दिया. सना से शादी के बाद यह साफ हो गया है कि शोएब ने अपनी दूसरी पत्नी सानिया मिर्जा को तलाक दे दिया है।

Advertisment

सना जावेद से शादी के बाद शोएब मलिक को काफी ट्रोल किया गया था. इन सबके बाद अब शोएब ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Advertisment

 

एक इंटरव्यू में बोलते हुए, शोएब ने कहा, "आपको अपने दिल की बात सुननी होगी। आपको पहले इस बात से छुटकारा पाना होगा कि लोग क्या सोचते हैं। आपको यह जानने के लिए समय चाहिए कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं। इसलिए आप जो महसूस करते हैं वही करें।"

Advertisment

शोएब मलिक और सानिया मिर्जा ने 2010 में शादी की थी। इस जोड़े का एक बेटा भी है जिसका नाम इज़ान है। तलाक के बाद शोएब और सानिया ने अपने बेटे को भी साथ मिलकर पालने का फैसला किया है.. साथ ही सानिया मिर्जा के परिवार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, टेनिस स्टार ने अपने पति को 'खुलेआम' छोड़ दिया है..

मलिक के साथ बीपीएल फ्रेंचाइजी ने खत्म किया कॉन्ट्रैक्ट 

बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024 में खुलना टाइगर्स के खिलाफ मैच के दौरान शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने एक ओवर में लगातार तीन बार नो बॉल गेंद फेंकी, और उस ओवर में 18 रन दिए। साथ ही डेथ ओवर में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 6 गेंदों में 5 रन बनाए। ऐसे प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर लगातार शोएब मलिक की आलोचना हो रही है। शोएब मलिक पर मैच फीक्सिंग का आरोप लग रहा है।

जिसके चलते फॉर्च्यून बरिशल ने शोएब मलिक (Shoaib Malik) से कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का फैसला लिया है। बांग्लादेश मीडिया ने साथ ही बड़ा दावा किया है कि शोएब मलिक अब बांग्लादेश छोड़कर दुबई जाएंगे। फॉर्च्यून बरिशल टीम में शोएब मलिक की जगह अहमद शहजाद लेंगे। बांग्लादेश प्रीमियर लीग के पहले चरण में शोएब मलिक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। 

Pakistan