श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। श्रीलंका में चल रहे प्रदर्शन और खराब हालातों को देखते हुए मैच को कोलंबो की जगह अब गाले में खेले जानें का फैसला लिया गया है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 16 जुलाई से शुरू हो चुका है।
देश में चल रहे राजनीतिक और आर्थिक संकट के कारण बेकार होते जा रहे हालातों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया। दरअसल, देश में संकट के बीच प्रदर्शनकारियों ने गुस्से में राष्ट्रपति के घर पर कब्जा कर लिया और अपने प्रधानमंत्री के निजी आवास को आग लगा दी। ऐसे आक्रामक प्रदर्शन देख खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर अब गाले में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बात की और इस नतीजे पर आई। सीरीज में कोई बाधा न आए इसलिए यह बदलाव किए गए। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच में पहला टेस्ट मुकाबला गाले में ही खेला जा रहा है। पहले टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने शतक जड़ा और श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या ने अपना तीसरा 5 विकेट हॉल लिया।
लंका प्रीमियर लीग को करना पड़ा स्थगित
लंका प्रीमियर लीग का आगामी सीजन 1 अगस्त से शुरू होने वाला था, लेकिन देश में ऐसे संकट को देखते हुए श्रीलंका क्रिकेट ने इसे स्थगित करने का फैसला किया है।
बोर्ड ने इसकी सूचना रविवार 17 जुलाई को दी और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि, "श्रीलंका क्रिकेट यह घोषणा करना चाहता है कि लंका प्रीमियर लीग 2022, जो 1 से 21 अगस्त 2022 तक होने वाली थी, उसे तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है।"
एशिया कप की मेजबानी से भी हाँथ धो बैठेगा श्रीलंका
देश में खराब होती स्थिति को देखते हुए एशिया क्रिकेट काउंसिल के मन में श्रीलंका को मेजबानी देने को लेकर संदेह बना हुआ है। श्रीलंका ने इस बात पर भरोसा भी दिलाया की किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी लेकिन इतना भरोसा दिलाने के बाद भी एशिया क्रिकेट काउंसिल संदेह में हैं क्योंकि वह किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहता।
देश में एक ओर जहां खराब स्थिति बनी है और ऐसे में लंका प्रीमियर लीग भी स्थगित हो गया है, तो इस बात को ध्यान में रखते हुए एशिया कप 2022 को किसी दूसरे देश में खेले जानें को लेकर विचार तेज हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप की मेजबानी यूएई के पाले में जाती दिख रही है।