in

‘तू अपने गांजे में और क्या-क्या मिलाता है बुढ़ऊ’ सुनील गावस्कर ने केएल राहुल को दूसरे टेस्ट में मौका देने को कहा तो फैंस का फूटा गुस्सा

वेंकटेश प्रसाद ने कहा है कि राहुल को दूसरे टेस्ट मैच से ड्रॉप करना चाहिए।

केएल राहुल सुनील गावस्कर
केएल राहुल सुनील गावस्कर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच को भारत ने बस 3 दिन में ही 1 पारी और 132 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए जिसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 400 रन बनाए। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में लक्ष्य तक पहुंच नहीं पाया और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

भारत के बल्लेबाजी की बात करें तो रोहित शर्मा और केएल राहुल ने मिलकर पारी की शुरुआत की थी और दोनों के बीच 76 रनों की साझेदारी देखने को मिली। हालांकि, इस साझेदारी में रोहित शर्मा का योगदान ज्यादा रहा। टीम के चर्चित बल्लेबाज केएल राहुल ने 71 गेंदों में 20 रन बनाए और एक बार फिर फैंस का दिल तोड़ा था। गौरतलब है कि केएल राहुल ने पिछले साल से जब टीम इंडिया में वापसी की है तब से वह बेहद ही खराब फॉर्म में हैं। लेकिन फिर भी टीम प्रबंधन उन्हें बार-बार मौके दे रहा है।

केएल राहुल को लेकर भिड़े दो दिग्गज

पहले टेस्ट मैच में भी खराब प्रदर्शन के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर, वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल को प्लेइंग 11 में चुनने के लिए इंडियन क्रिकेट बोर्ड को फटकार लगाई है। उन्होंने टीम प्रबंधन पर ‘पक्षपात’ के आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही यह कहा है कि राहुल को दूसरे टेस्ट मैच से ड्रॉप करना चाहिए। लेकिन, टीम इंडिया के एक और पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर भी मैदान में कूदें हैं लेकिन वह दूसरे टेस्ट मैच के लिए केएल राहुल के समर्थन में आए हैं।

एक न्यूज कंपनी से बात करते हुए सुनील गावक्सर ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज के उस ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि केएल राहुल ने पिछले एक-दो साल में जिस तरह से बल्लेबाजी की है, उसने अच्छा प्रदर्शन किया है। गावस्कर ने यह भी दावा किया कि उन्हें दिल्ली मन एकहेले जानें वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलना चाहिए और अगर वह असफल होते हैं, तो फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल अगले मैच के लिए उनकी जगह ले सकते हैं।

इस बात पर फैंस अपने रिएक्शन दे रहे हैं और सुनील गावस्कर को जमकर लताड़ लगा रहे हैं

 

महिला वर्ल्ड कप 2023

महिला 20-20 वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने टूर्नामेंट में बाकी टीमों को दिया बड़ा मैसेज…

वेंकटेश प्रसाद ने भारतीय बोर्ड पर लगाया ‘पक्षपात’ का आरोप, KL Rahul के फ्लॉप शो के बावजूद मिल रहे मौके पर जमकर बरसे