Advertisment

सरफराज खान के मुरीद हुए भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर, बोले- अगली टेस्ट सीरीज में नहीं चुने जाने पर होगी हैरानी

सुनील गावस्कर ने यहां तक कहा कि अगर भारत की अगली टेस्ट सीरीज में सरफराज खान को मौका नहीं मिलता है तो उन्हें आश्चर्य होगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Sarfaraz Khan. (Photo Source: Twitter)

Sarfaraz Khan. (Photo Source: Twitter)

सरफराज खान ने हाल ही में समाप्त हुए रणजी ट्रॉफी में बल्ले से जोरदार प्रदर्शन किया। वह टूर्नामेंट के टॉप स्कोर रहे। उनकी बल्लेबाजी देखकर कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने उनकी जमकर तारीफ की। इस बीच भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को लगता है कि भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए सरफराज खान ने इस सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर भारत की अगली टेस्ट सीरीज में सरफराज को मौका नहीं मिलता है तो उन्हें आश्चर्य होगा।

Advertisment

टीम में जगह नहीं बनाता है तो आश्चर्य होगा- सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने मिड-डे के लिए अपने कॉलम में लिखा कि सरफराज खान के जबरदस्त रनों ने उन्हें भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए कतार में खड़ा कर दिया है, जहां रहाणे बाहर हैं और पुजारा को टीम में जगह बनाए रखने के लिए आखिरी मौका मिला। सरफराज के लिए टीम के दरवाजे खुल सकते हैं।

गावस्कर ने आगे कहा कि उन्होंने निश्चित रूप से चयनकर्ताओं के दरवाजे पर दस्तक दी है। अगर उनका नाम अगली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं आता है तो यह आश्चर्य होगा। सुनील गावस्कर ने कहा कि रजत पाटीदार जैसे कुछ अन्य खिलाड़ी भी हैं, जिनके लिए यह एक सफल सीजन रहा।

Advertisment

फाइनल में हार गई मुंबई

बता दें कि पृथ्वी शॉ की अगुवाई वाली मुंबई सरफराज खान की अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद रणजी ट्रॉफी के फाइनल में मध्य प्रदेश से हार गई। मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने भी प्रभावित किया और उन्होंने फाइनल में मैच जिताने वाला शतक बनाया। सरफराज खान ने यकीनन टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी की। उन्होंने 9 पारियों में 122.75 की औसत से चार शतक और दो अर्धशतक के साथ 982 रन बनाए।

वहीं रजत पाटीदार इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे। वह भी रणजी ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक थे। उन्होंने 82.25 की औसत से दो शतक और पांच अर्द्धशतक के साथ 658 रन बनाए। सरफराज की तरह मध्य प्रदेश के बल्लेबाज ने भी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रणजी फाइनल में शतक बनाया।

Cricket News India General News India Domestic Cricket