बीसीसीआई ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। लेकिन कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने टीम चयन को लेकर सवाल उठाए। हालांकि सुनील गावस्कर ने टीम सेलेक्शन को सपोर्ट किया है। गावस्कर ने सभी से आगामी टी-20 वर्ल्ड कप टीम सेलेक्शन को सपोर्ट करने का आग्रह किया है।
बता दें कि एशिया कप 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। वहीं जब चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा की, तो पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और दिलीप वेंगसरकर उससे खुश नहीं दिखे।
अजहरुद्दीन और वेंगसरकर ने टीम चयन की आलोचना की
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि, 'मुख्य टीम में श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी का न होना मुझे हैरान करता है। दीपक हुड्डा की जगह श्रेयस अय्यर और हर्षल पटेल की जगह मोहम्मद शमी मेरी पसंद होंगे।'
पूर्व मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने भी आलोचना करते हुए कहा कि, 'मैंने टी-20 विश्व कप के लिए मोहम्मद शमी, उमरान मलिक और शुभमन गिल को चुना होता, क्योंकि उन सभी का इंडियन टी-20 लीग का शानदार सीजन था।'
सुनील गावस्कर ने सभी से टीम को सपोर्ट करने को कहा
अब सुनील गावस्कर टीम के समर्थन में उतर आए हैं और उनका मानना है कि अगर किस्मत ने साथ दिया तो भारतीय टीम विश्व कप की ट्रॉफी घर ला सकता है। उन्होंने आलोचकों पर निशाना साधते हुए महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले उनसे टीम को हतोत्साहित करने के बजाय समर्थन करने को कहा है।
उन्होंने इंडियन द एक्सप्रेस से कहा कि, 'मेरा मानना है कि यह टीम, थोड़ी सी किस्मत के साथ, जिसकी हर टीम को जरूरत होती है, ट्रॉफी घर ला सकती है। एक बार टीम का चयन हो जाने के बाद हम सभी को इसका समर्थन करना होगा। हमें चयन को लेकर सवाल नहीं उठाने चाहिए, क्योंकि इससे खिलाड़ियों को मनोबल कमजोर हो सकता है।'