Advertisment

भारत के इस पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान, अब टीम इंडिया में किसी भी खिलाड़ी की जगह पक्की नहीं

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा कि ये वास्तव में भारतीय क्रिकेट के लिए रोमांचक समय है।

author-image
Justin Joseph
New Update
India vs West Indies. (Photo Source: Twitter)

India vs West Indies. (Photo Source: Twitter)

भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम की सराहना करते हुए बेंच स्ट्रेंथ को प्रशंसा की है। उन्होंने उल्लेख किया कि भारतीय टी-20 टीम एक रोमांचक चरण में हैं, जिसमें बेंच के प्रत्येक खिलाफ ने प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की भूख दिखाई है। उन्होंने कहा कि टीम के नियमित खिलाड़ियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे प्रदर्शन करते रहे, क्योंकि बेंच स्ट्रेंथ के खिलाड़ी जरूरत पड़ने पर मैदान में उतरने के लिए तैयार रहते हैं और यह सकारात्मक माना जाता है।

Advertisment

किसी भी खिलाड़ी की जगह टीम में पक्की नहीं

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा कि ये वास्तव में भारतीय क्रिकेट के लिए रोमांचक समय है। मैं रोमांचक शब्द का शब्द का इस्तेमाल इसलिए कर रहा हूं क्योंकि शो में मौजूदा प्रतिभाशाली खिलाड़ी मानो कह रहे हैं कि 'मेरे बारे में सोचो', मुझे टीम में लो। उन्होंने कहा इसका मतलब है कि टीम का कोई भी खिलाड़ी खुद यह नहीं कह सकता कि उसकी जगह पक्की है, क्योंकि अन्य खिलाड़ी कतार में है। किसी भी टीम के लिए यह सबसे अच्छी बात है और भारत के लिए यह एक प्लस प्वाइंट है।

बेंच स्ट्रेंथ ने पिछली सीरीज में किया अच्छी प्रदर्शन

Advertisment

बता दें कि भारतीय टीम के बेंच स्ट्रेंथ खिलाड़ियों ने पिछली कुछ सीमित ओवरों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है और इसके कारण नियमित खिलाड़ियों पर प्रदर्शन करने का दबाव बनाया। भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज में विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। वहीं केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव पहले ही चोट के कारण टीम से बाहर है।

इन खिलाड़ियों के टीम से बाहर होने के बावजूद टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहले और दूसरे टी-20 मैच में आसानी से जीत दर्ज की। इंडियन टी-20 कप 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हारने के बाद भारत ने लगातार 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जीत हासिल की है। वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल में हुई सीमित ओवरों की सीरीज में रवि बिश्नौई, वेंकटेश अय्यर जैसे अनुभवहीन युवाओं ने टीम के लिए अच्छा काम किया।

वहीं हर्षल पटेल को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इंडियन टी-20 लीग के लिए डेथ ओवर स्पेशलिस्ट के रूप में तैयार किया जा रहा है। भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी-20 मैच आज धर्मशाला में खेला जाएगा।

Cricket News India General News Sri Lanka India vs Srilanka