रोहित शर्मा के टेस्ट कप्तान बनने पर सुनील गावस्कर ने क्या कहा?

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। वहीं रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rohit Sharma ( Image Credit: Twitter)

Rohit Sharma ( Image Credit: Twitter)

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। वहीं रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है। इस बीच भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि रोहित शर्मा के टेस्ट कप्तान नियुक्त होने पर कोई आश्चर्य नहीं है, क्योंकि वह उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो तीनों प्रारूप में देश के लिए खेलना सुनिश्चित करते हैं।

Advertisment

दरअसल भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद से ही इस बात की चर्चा होने लगी कि खेल के सबसे लंबे प्रारूप में भारत का अगला कप्तान कौन होगा? इसमें रोहित शर्मा, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह का नाम सामने आया, लेकिन अंतत: रोहित शर्मा के नाम पर मुहर लग गई।

सुनील गावस्कर ने कही ये बातें

स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा कि वह खिलाड़ी तीनो प्रारूपों में खेलने के लिए निश्चित हैं, जब चयन समिति बैठती है और सोचती है कि कौन निश्चित हैं, तो रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम सामने आता है। और उनके बीच कोहली कप्तानी नहीं कर रहे हैं, इसलिए रोहित शर्मा का कप्तान होना कोई आश्चर्य नहीं था।

Advertisment

रोहित शर्मा के साथ टेस्ट कप्तानी के लिए केएल राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह का नाम सामने आ रहा था, लेकिन रोहित शर्म का नाम हमेशा पसंदीदा लिस्ट में था, क्योंकि वह सीमित ओवरों में भारतीय टीम के कप्तान हैं। रोहित शर्मा ने अब तक 43 टेस्ट मैच खेले हैं और 46.88 की औसत से 3047 रन बनाए हैं।

गावस्कर ने कहा कि जिस तरह से रोहित ने टीम को संभाला है, जिस तरह से खिलाड़ियों के बीच स्पष्टता है। मैं यह नहीं कहूंगा कि पहले स्पष्टता नहीं थी, ये गलत होगा क्योंकि मैं ड्रेसिंग रूम में नहीं था, इसलिए मुझे नहीं पता। लेकिन रोहित के बोलने के अंदाज से ऐसा लगता है कि खिलाड़ी अपनी भूमिका जानते हैं। वे जानते हैं कि टीम उनसे क्या उम्मीद करती है और कप्तान उनसे क्या उम्मीद करता है।

India Cricket News Test cricket Sri Lanka Rohit Sharma India vs Srilanka