भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच मोहाली में खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच विराट कोहली के लिए काफी खास होने वाला है। वह अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मुकाबला खेलेंगे। हालांकि, कोहली के इस स्पेशल मैच को सेलिब्रेट करने के लिए मैदान में प्रशंसक नहीं होंगे। इसको लेकर पहले ही सवाल उठाए जा चुके हैं। वहीं अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इस पर अपनी निराशा जाहिर की है।
'100वां टेस्ट बेहद खास होता है'
पूर्व भारतीय क्रिकेटर को लगता है कि एक खिलाड़ी हमेशा ऐसे मौके पर चाहता है कि जब वह खेले तो दर्शक उस स्थान पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में बिना दर्शकों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला गया। उन्होंने कहा कोई कलाकार क्रिकेटर या अभिनेता दर्शकों व प्रशंसकों के सामने प्रदर्शन करना चाहेगा।
उन्होंने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में कहा कि आप कोई खेल खेलते हैं, आप चाहते हैं वहां दर्शक रहे। भारत ने हाल के दिनों में बिना किसी भीड़ के क्रिकेट खेला है। कोई भी कलाकार चाहे वह अभिनेता हो या क्रिकेटर भीड़ के सामने खेलना चाहता है।
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि 100वां टेस्ट क्रिकेटर के लिए बेहद खास होता है, लेकिन निराशाजनक बात है कि कोहली के 100वें टेस्ट में भीड़ नहीं होने वाली है। हालांकि यह फैसला हित में लिया गया है, क्योंकि मोहाली और उसके आसपास कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं।
अब तक लगा चुके हैं 27 टेस्ट शतक
विराट कोहली के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 99 टेस्ट मैच खेले हैं और 50.39 की औसत से 7962 रन बनाए हैं। इस भारतीय बल्लेबाज ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 27 शतक और 28 अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं कोहली इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने सात दोहरे शतक बनाए हैं।
कोहली को हाल में श्रीलंका के खिलाफ समाप्त हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज से आराम दिया गया था। भारत ने टी-20 सीरीज में श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया। अब टेस्ट सीरीज में भी मेजबान टीम श्रीलंका का सफाया करना चाहेगी।
विराट कोहली के 100वें टेस्ट में नहीं होंगे दर्शक, निराश सुनील गावस्कर ने कहा- यह किसी भी क्रिकेटर के लिए होता है बेहद खास
भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच विराट कोहली के लिए काफी खास होने वाला है।
Follow Us
भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच मोहाली में खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच विराट कोहली के लिए काफी खास होने वाला है। वह अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मुकाबला खेलेंगे। हालांकि, कोहली के इस स्पेशल मैच को सेलिब्रेट करने के लिए मैदान में प्रशंसक नहीं होंगे। इसको लेकर पहले ही सवाल उठाए जा चुके हैं। वहीं अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इस पर अपनी निराशा जाहिर की है।
'100वां टेस्ट बेहद खास होता है'
पूर्व भारतीय क्रिकेटर को लगता है कि एक खिलाड़ी हमेशा ऐसे मौके पर चाहता है कि जब वह खेले तो दर्शक उस स्थान पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में बिना दर्शकों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला गया। उन्होंने कहा कोई कलाकार क्रिकेटर या अभिनेता दर्शकों व प्रशंसकों के सामने प्रदर्शन करना चाहेगा।
उन्होंने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में कहा कि आप कोई खेल खेलते हैं, आप चाहते हैं वहां दर्शक रहे। भारत ने हाल के दिनों में बिना किसी भीड़ के क्रिकेट खेला है। कोई भी कलाकार चाहे वह अभिनेता हो या क्रिकेटर भीड़ के सामने खेलना चाहता है।
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि 100वां टेस्ट क्रिकेटर के लिए बेहद खास होता है, लेकिन निराशाजनक बात है कि कोहली के 100वें टेस्ट में भीड़ नहीं होने वाली है। हालांकि यह फैसला हित में लिया गया है, क्योंकि मोहाली और उसके आसपास कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं।
अब तक लगा चुके हैं 27 टेस्ट शतक
विराट कोहली के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 99 टेस्ट मैच खेले हैं और 50.39 की औसत से 7962 रन बनाए हैं। इस भारतीय बल्लेबाज ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 27 शतक और 28 अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं कोहली इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने सात दोहरे शतक बनाए हैं।
कोहली को हाल में श्रीलंका के खिलाफ समाप्त हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज से आराम दिया गया था। भारत ने टी-20 सीरीज में श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया। अब टेस्ट सीरीज में भी मेजबान टीम श्रीलंका का सफाया करना चाहेगी।