Advertisment

सुनील गावस्कर ने WTC फाइनल से पहले इस खिलाड़ी को ड्रॉप करने के दी सलाह

सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को सुझाव देते हुए कहा कि रोहित शर्मा केएस भरत की जगह केएल राहुल को विकेटकीपर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
सुनील गावस्कर ने WTC फाइनल से पहले इस खिलाड़ी को ड्रॉप करने के दी सलाह

भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर 2-1 से जीत दर्ज की। इसके साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया, क्योंकि दूसरी तरफ श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा।

Advertisment

गौरतलब है कि केएल राहुल को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी के दो टेस्ट मैचों से ड्राप किया गया। क्योंकि उन्होंने शुरू के दो मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। इसलिए शुभमन गिल को मौका देने के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया।

इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को सुझाव देते हुए कहा कि WTC फाइनल के लिए रोहित शर्मा केएस भरत की जगह केएल राहुल को विकेटकीपर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। उनके शामिल होने से समग्र बल्लेबाजी इकाई मजबूत हो सकती है और इससे टीम को मदद मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि पिछली बार जब टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर गई थी तब राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की थी।

गावस्कर ने केएल राहुल को लेकर दिया बड़ा बयान

Advertisment

स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा कि आप केएल राहुल को एक विकेटकीपर के तौर पर देख सकते हैं। अगर वह ओवल (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल) में नंबर- 5 या 6 पर बल्लेबाजी करते हैं तो इससे टीम को मजबूती मिलेगी। क्योंकिं उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड में अच्छी बल्लेबाजी की थी। राहुल ने लॉर्ड्स में शतक लगाया था। डब्ल्यूटीसी फाइनल की प्लेइंग इलेवन चुनते समय केएल राहुल को ध्यान में रखें।

गावस्कर ने आगे कहा कि दिनेश कार्तिक ने कमेंट्री के दौरान अपनी विकेटकीपिंग समस्याओं के बारे में बताया। एक विकेटकीपर की असली परीक्षा ऐसी पिचों पर होती है जहां गेंद टर्न ले रही हो। अगर आप ट्रैविस हेड के आउट होने को देखें तो जब गेंद टर्न हुई और उनके स्टंप्स पर लगी, तो केएस भरत के दस्ताने गेंद के पास कहीं नहीं थे।

उन्होंने कहा, इसका मतलब है, अगर गेंद स्टंप्स पर नहीं लगती, तो बाई के रूप में 4 रन होते। यह निश्चित रूप से चिंता का कारण है। वे उन्हें इलेवन में चुनेंगे या नहीं यह सेलेक्शन कमेटी पर निर्भर है लेकिन इंग्लैंड में आपको ऐसी पिचें नहीं मिलेंगी जहां विकेटकीपर को स्टंप तक खड़ा होना पड़े। ऐसे में आप केएल राहुल को विकेटकीपर के रूप में चुन सकते हैं और इशान किशन पर भी विचार किया जा सकता है। उनकी बल्लेबाजी भरत से बेहतर है।

Test cricket Cricket News India General News KL Rahul India vs Australia 2023