Advertisment

टीम इंडिया की रेस्ट और रोटेशन पॉलिसी से नाखुश सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

सुनील गावस्कर टीम इंडिया के रेस्ट और रोटेशन पॉलिसी से नाखुश हैं। उनका मानना है ब्रेक खिलाड़ियों की लय को प्रभावित करता है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Sunil Gavaskar

Sunil Gavaskar ( Image Credit: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट से उबरने के बाद वापसी करने में कामयाब रहे हैं। वहीं दिनेश कार्तिक को भी उनके अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। हालांकि, संजू सैमसन को टीम में शामिल नहीं किए जाने पर चयनकर्ताओं को आलोचना का सामना करना पड़ा।

Advertisment

इस बीच भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर टीम इंडिया के रेस्ट और रोटेशन पॉलिसी पर नाखुश नजर आए। उन्हें लगता है कि ब्रेक खिलाड़ियों की लय को प्रभावित करता है, चाहे वह गेंदबाज हो या बल्लेबाज। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में अधिक से अधिक मैच खेलना चाहिए।

गावस्कर ने बुमराह और हर्षल की वापसी पर जताई खुशी

इंडिया टुडे से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि, 'आप चाहते हैं कि वे (अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या) अधिक से अधिक खेलें और विशेष रूप से गेंदबाज। आप चाहते हैं कि वे टी-20 वर्ल्ड कप से पहले लय में आ जाएं।'

Advertisment

उन्होंने कहा कि, 'गेंदबाजों या बल्लेबाजों के लिए ब्रेक के बाद खेलना आसान नहीं होता है। उन्हें टी-20 सीरीज तक खेलने दें और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ब्रेक दें, अगर वे चाहें।'

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी पर गावस्कर ने खुशी जताई है। उनका मानना है कि दोनों गेदबाजों की वापसी से भारतीय टीम स्कोर को डिफेंड करने में सक्षम होगी। जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट के कारण एशिया कप 2022 में नहीं खेल पाए थे।

आपको बता दें कि अर्शदीप सिंह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है। जबकि भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान ब्रेक पर होंगे।

Cricket News India General News T20 World Cup 2022 T20-2022 Jasprit Bumrah harshal patel