विराट कोहली ने भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में शुरू हुए पहले टेस्ट के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की, जो किसी भी क्रिकेटर के लिए एक सपना है। कोहली अपने टेस्ट करियर का 100वां मुकाबला खेल रहे हैं। इस बीच मुकाबले के पूर्व संध्या पर भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने विराट की प्रशंसा की और दबाव में उनके चमकने की क्षमता के बारे में बात की।
गावस्कर ने विराट की तुलना जावेद मियांदाद से की
कोहली 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के 12वें खिलाड़ी हैं। उनके इस उपलब्धि पर बोलते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि खेल के सबसे लंबे प्रारूप में खेलना अपने आप में एक उपलब्धि है। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली की तुलना पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद से की। उन्होंने बताया कि मियांदाद की तरह विराट भी गेंदबाजों पर स्लेज करना और उन्हें उकसाना पसंद करते हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने बीसीसाआई द्वारा जारी वीडियो में कहा कि कोहली उन बल्लेबाजों में से हैं, जो गेंदबाजों को स्लेज करना पसंद करते हैं। वह इस मायने में जावेद मियांदाद की तरह हैं। उन्होंने कहा कि जिस निरंतरता के साथ विराट ने 100 टेस्ट खेला है, वह अभूतपूर्व है और उन्हें आगे भी जारी रखना चाहिए।
इस खास मौके पर विराट को किया गया सम्मानित
वहीं विराट के 100वें टेस्ट के मौके पर उसे खास बनाते हुए बीसीसाआई ने विराट कोहली को सम्मानित किया। भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मैच शुरू होने से पहले उन्हें स्पेशल कैप देकर सम्मानित किया। इस दौरान टीम के अन्य सदस्यों के अलावा उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं।
कोहली ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 99 टेस्ट मैचों में 50.39 की औसत से 7962 रन बनाए हैं, जिनमें 27 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 7 दोहरे शतक भी दर्ज हैं, जो किसी भी भारतीय द्वारा सर्वाधिक हैं। इसके अलाव विराट कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में में भारतीय टीम की कप्तानी की है, जिसमें से 40 में टीम ने जीत हासिल की है।