भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने तेज गेंदबाज उमरान मलिक की प्रशंसा करते हुए नहीं थक रहे हैं। उन्होंने कहा वह सचिन तेंदुलकर के बाद उमरान मलिक को भारत के लिए खेलते हुए देखने को लेकर उत्साहित हैं। गावस्कर का यह भी मानना है कि उमरान मलिक को भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलना चाहिए।
सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय टीम को मलिक को विजाग में खिलाना चाहिए। उन्हें लगता है कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि किस तरह का विकेट होगा। पूर्व भारतीय कप्तान को लगता है कि इस समय भारतीय टीम में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और स्पिनर युजवेंद्र चहल के अलावा विकेट लेने वाले गेंदबाज नहीं हैं।
'उमरान मलिक को देखने के लिए उत्साहित हूं'
गावस्कर ने कहा, पिछली बार जब मैं किसी भारतीय खिलाड़ी को देखकर उत्साहित हुआ था, तो वह सचिन तेंदुलकर थे। और उसके बाद मैं उमरान मलिक को देखने के लिए उत्साहित हूं। उन्हें लगता है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही सीरीज में हुए दो टी-20 मैचों में भुवनेश्वर कुमार के अलावा कोई भी विकेट लेने वाला गेंदबाज नहीं था और यही प्रमुख कारण था कि भारत पहले टी-20 में 212 रनों के लक्ष्य का बचाव नहीं कर सका।
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए भारत के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि उसे खेलना चाहिए, लेकिन फिर से वे कह सकते हैं कि हम तीसरा मैच जीतें और खुद को एक स्थिति में लाएं फिर शायद वे प्रयोग करने के बारे में सोच सकें।'
उन्होंने कहा, 'अर्शदीप और उमरान, आप उन्हें सीरीज में किसी खेलते हुए देखना चाहते हैं। आप अक्टूबर में होने वाले विश्व कप के लिए अपनी टीम चुनना चाहते हैं, इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें एक मौके की जरूरत है। भारत को विकेट लेने वाले गेंदबाज की जरूरत है और उमरान मलिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने दोनों टी-20 मुकाबले जीते
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी-20 मैच में 212 रनों के लक्ष्य पीछा करते हुए जीत हासिल की थी, जिसमें डेविड मिलर और रासी वैन डर डुसेन ने 131 रनों की नाबाद साझेदारी की। वहीं दूसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 149 रनों का पीछा करते हुए चार विकेट से जीता। अब अगर भारत सीरीज जीतना चाहता है तो उसे बाकी के तीनों मैच जीतने की जरूरत है।