भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू होने वाली है। इससे पहले ही कंगारू टीम ने माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया है। 8 फरवरी को ऑस्ट्रेलियाई चैनल फॉक्स क्रिकेट ने भारत पर नागपुर पिच के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया। इस बीच भारतीय बल्लेबाजी दिग्गज सुनील गावस्कर ने माइंड गेम खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को लताड़ा है।
बता दें कि जनवरी 2023 में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर इयान हीली ने खराब विकेट को लेकर भारत की आलोचना की थी। पूर्व क्रिकेटर ने कहा था कि अगर इस बार भी ऐसी ही पिच रहती है तो ऑस्ट्रेलिया जीत नहीं पाएगा।
सुनील गावस्कर ने कंगारू टीम को जमकर लताड़ा
वहीं अब सुनील गावस्कर ने पिच को लेकर जारी बहस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, पिछली बार दौरे पर आए ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने पिच को लेकर माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया है। जिस देश में टेस्ट मैच दो दिन में खत्म हो जाता है, उसे भारतीय पिचों के बारे में बोलने का कोई अधिकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि ब्रिस्बेन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सिर्फ दो दिन में समाप्त हो गया। बात सिर्फ दो दिन में खेल खत्म होने का नहीं है, बल्कि उसकी है जिस तरह की पिच तैयार की गई है। गावस्कर ने मिड-डे के लिए अपने कॉलम में लिखा, टर्न वाली पिचों पर बल्लेबाजों का दांव प्रतिष्ठा पर होता है, न कि उनका जीवन और अंग खतरे में होता है।
गावस्कर ने कहा स्पिन खेलना एक बल्लेबाज के लिए आखिरी चुनौती है। इस दौरान उसके फुटवर्क और क्रीज के इस्तेमाल करने की क्षमता का टेस्ट होता है। गेंदबाजों के साथ भी माइंड गेम होता है। इसलिए उपमहाद्वीप में शतक या उससे अधिक रन बनाने वालों को महान बल्लेबाज के रूप में ख्याति मिलती है।
आपको बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच नागपुर के वीसीए स्टेडियम में होगा। इसके बाद अगले तीन मैच दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। टेस्ट सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया 17 मार्च से वनडे सीरीज में भिड़ेंगे।