रोहित शर्मा एंड कंपनी को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी शिकस्त मिली है। पांचवें दिन 7 विकेट हाथ में होने के बावजूद टीम इंडिया पहले ही सेशन में धराशाई हो गई। वहीं मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने WTC फाइनल को लेकर एक सुझाव दिया।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने कहा, मैं चाहूंगा डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए 3 टेस्ट मैचों की सीरीज हो। हमने कड़ी मेहनत की और हम लड़े, लेकिन सिर्फ एक मैच खेला। मुझे लगता है कि अगले डब्ल्यूटीसी चक्र में 3 मैचों की सीरीज आदर्श होगी। रोहित के इस बयान पर अब भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
गावस्कर ने रोहित के प्रस्ताव को किया खारिज
इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए गावस्कर ने कहा, नहीं। यह काफी समय पहले तय हो जाता है। आप चक्र का उस पहला मैच खेलने के साथ ही जानते हैं कि फाइनल सिर्फ एक बार होने वाला है। ऐसे में आपको मानसिक रूप से तैयार रहना होगा। ठीक उसी तरह जैसे आप आईपीएल की तैयारी करते हैं। हर किसी का एक या दो दिन खराब हो सकता है, लेकिन चक्र की पहली गेंद से पहले आप जानते हैं कि यह क्या है। उन्होंने कहा, आज तीन मैच की मांग कर रहे हैं, कल पांच मैच की मांग कर सकते हैं।
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि इस तरह का प्रस्ताव सामने आया हो। 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली की कप्तानी मे WTC फाइनल हारने के बाद भी इस तरह की बात कही गयी थी।
2021 WTC हारने के बाद विराट ने भी कही ऐसी बातें
उस वक्त टीम इंडिया के तात्कालीन कप्तान विराट ने कहा था, मैं एक मैच से दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम के फैसला करने के लिए पूर्ण सहमत नहीं हूं। यदि यह एक टेस्ट सीरीज होती, तो इससे तीन टेस्ट में कैरेक्टर का टेस्ट होगा, कौन सी टीम सीरीज में वापसी करती है या दूसरी टीम को पूरी तरह से ध्वस्त करती है। यह सिर्फ दो दिनों के अच्छे क्रिकेट के लिए दबाव नहीं हो सकता है और फिर आप अचानक एक अच्छी टेस्ट टीम नहीं रह जाते हैं। मैं इसमें विश्वास नहीं करता।