Advertisment

हार्दिक पांड्या को लेकर सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान, कहा "जो रवि शास्त्री ने किया था पांड्या वहीं करके दिखाएंगे"

पूर्व भारतीय कप्तान का मानना है कि हार्दिक वहीं कारनामा करने वाले हैं जो रवि शास्त्री ने साल 1985 में विश्व क्रिकेट चैंपियनशिप में किया था।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Sunil Gavaskar and Hardik Pandya (Photo Source: Twitter)

Sunil Gavaskar and Hardik Pandya (Photo Source: Twitter)

महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने फार्म में चल रहे ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या को अपना समर्थन दिया है। उनका कहना है कि अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के में पांड्या अहम खिलाड़ी का रोल निभाने वाले हैं।

Advertisment

पूर्व भारतीय कप्तान का मानना है कि हार्दिक वहीं कारनामा करने वाले हैं जो रवि शास्त्री ने साल 1985 में विश्व क्रिकेट चैंपियनशिप के दौरान किया था। बता दें कि, उन्होंने भारत को उस साल चैंपियन बनने में मदद की थी जो हार्दिक इस आगामी टूर्नामेंट में करके दिखा सकते हैं।

गावस्कर ने हार्दिक को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में से एक बताया है। उन्होंने कहा कि पांड्या फील्डिंग  के दौरान कुछ मैच बदलने वाले रनआउट और कैच पकड़ सकते है।

बल्लेबाजी और गेंदबाजी में नहीं, पांड्या इस फील्ड में भी मचाएंगे धूम

Advertisment

इंडिया टुडे से बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि।, ""मुझे लगता है कि हार्दिक पांड्या वो कर सकते थे जो रवि शास्त्री ने साल 1985 में किया था, जहां रवि पूरे टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन कर रहे थे और फील्डिंग में भी उन्होंने कुछ अच्छे कैच पकड़े थे। हार्दिक पांड्या भी इस बार ऐसा कर सकते हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि, "भूलिए मत, मिड-ऑफ पर उन्होंने कुछ अहम रन आउट किए हैं, गेंदबाज के छोर पर उनका डायरेक्ट हिट, और उनका  बेहतरीन कैच। यह बात केवल हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी और बल्लेबाजी पहलू नहीं है, बल्कि फील्डिंग की है जो भारत के लिए मैच जिताऊ साबित होगा। और उन्हें जीत के करीब ले जाएगा। मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर वह साल 1985 के रवि शास्त्री की तरह है चैंपियन ऑफ चैंपियंस की तरह खेलते है तो।"

खुद रवि शास्त्री ने उनकी सराहना की है

Advertisment

एशिया कप से ठीक पहले भारत के पूर्व कोच ने कहा था कि, "जहां तक भारत की बात है, पांड्या दल के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। आप उसे टीम से बाहर कर देते हैं और संतुलन बिगड़ जाता है।"

शास्त्री ने इस बात पर भी प्रकाश डाला था कि पिछले टी-20 विश्व कप में भारत ने उनकी गेंदबाजी को कितना मिस किया। रवि शास्त्री का मानना है कि ऑलराउंडर के प्रदर्शन की बात करें तो उनके आसपास कोई खिलाड़ी नहीं टिकता।

Cricket News India General News T20 World Cup Hardik Pandya Sunil Gavaskar