भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज से दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जोरदार वापसी की है। अनुभवी कार्तिक ने इंडियन टी-20 लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में वापसी का रास्ता खोज लिया, लेकिन वहीं शिखर धवन लीग में लगातार रन बनाने के बावजूद नजरअंदाज किए गए। इस बीच भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि वह इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में धवन को खेलते हुए नहीं देख रहे हैं।
सुनील गावस्कर ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अगर शिखर धवन को मेगा इवेंट में खेलना होता, तो वह इस सीरीज में टीम का हिस्सा जरूर होते। उन्होंने यह भी कहा कि जो खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर सभी प्रारूप की सीरीज के लिए गए हैं, वे ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप का हिस्सा हो सकते हैं।
सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'नहीं, मुझे उनका नाम सामने आता नहीं दिख रहा है। अगर उन्हें खेलना होता तो वह इस टीम का हिस्सा होते। बहुत सारे लोग इंग्लैंड गए हैं और वह इस टीम में हो सकते थे। अगर वह इस टीम में नहीं है तो मैं उनकी (टी-20 विश्व कप के लिए) वापसी होते नहीं देखता।'
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गावस्कर टी-20 विश्व कप में ओपनिंग जोड़ी के रूप में कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल को देख रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे मुताबिक ओपनिंग जोड़ी के रूप में केएल राहुल होंगे यदि वह फिट हैं और रोहित शर्मा उनके साथ हैं।'
इस बीच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुई पांच मैचों की टी-20 सीरीज की बात करें तो यह 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ। सीरीज का आखिरी टी-20 मैच लगातार बारिश के कारण रद्द हो गया। भारत अब हार्दिक पांडिया की अगुवाई में आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए तैयार है।