सुनील गावस्कर को रोहित शर्मा की काबिलियत पर शक!, पुल शॉट नहीं खेलने की दी सलाह

रोहित शर्मा को पुल शॉट तो वैसे खेलना काफी पसंद है, लेकिन कई दफा वह इस शॉट को लगाने के चक्कर में अपना विकेट भी गंवा बैठते हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Sunil Gavaskar and Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)

Sunil Gavaskar and Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)

भारत के तीनों फार्मेट के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को पुल शॉट तो वैसे खेलना काफी पसंद है, लेकिन कई दफा वह इस शॉट को लगाने के चक्कर में अपना विकेट भी गंवा बैठते हैं। हाल में पुल शॉट उनके लिए सिरदर्द साबित हुआ है, स्पेशली टेस्ट मैच में। तेंज गेंदबाजों ने शॉर्ट गेंद को रोहित शर्मा के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल किया है।

Advertisment

मोहाली टेस्ट के दौरान भी ऐसा देखने को मिला, जब भारतीय पारी के पहले घंटे में लाहिरू कुमारा की शॉर्ट गेंद पर रोहित शर्मा 29 रन बनाकर आउट हो गए। इस बीच भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय कप्तान को अपनी पारी में इस तरह के शॉट नहीं खेलने चाहिए।

'रोहित शर्मा को पुल शॉट खेलने से पहले सोचना होगा'

सुनील गावस्कर का मानना ​​है कि रोहित शर्मा को अब अपना पसंदीदा शॉट खेलने से पहले दो बार सोचना चाहिए, क्योंकि गेंदबाज उन्हें शॉर्ट डिलीवरी के साथ निशाना बनाना चाहते हैं। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि रोहित को इसके बारे में सोचना होगा। आप ये तर्क दे सकते हैं कि यह प्रोडक्टिव शॉट है, लेकिन यह एकमात्र शॉट नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि रोहित के पास और भी बहुत से शॉट है। अब हर गेंदबाज उनके खिलाफ यह मौका हासिल करना चाहता है। उन्होंने कहा, 'मुझे एक-दो छक्के या चौके से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, आउट का एक मौका ऐसा होगा, क्योंकि रोहित गेंद को हवा में मारते हैं।'

Advertisment

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि रोहित शर्मा को शुरू में पुल शॉट खेलने से खुद को कंट्रोल करना होगा। कई मौकों पर वे पारी की शुरुआत करने के बाद पुल शॉट खेलते हुए आउट हुए हैं, जिससे बड़ा स्कोर करने से चूक गए हैं।

गावस्कर ने कहा, उन्हें प्रतिशत के हिसाब से काम करना होगा। अगर प्रतिशत उनके पक्ष में काम कर रहा है तो वे खेलते रहे, लेकिन यह उनके पक्ष में काम नहीं कर रहा तो पुल शॉट को वे ठंडे बस्ते में रखें, जब तक कि 80, 90 , 100 रन न बना लें।

General News India Cricket News Test cricket Rohit Sharma