IPL 2023 के 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में हुआ। जहां मुंबई ने 14 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। इस तरह सीजन के शुरुआती दो मैचों में हारने के बाद मुंबई इंडियंस ने जबरदस्त वापसी की और लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज की है।
मुंबई टीम की इस जीत में कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर जैसे युवा खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। कैमरन ग्रीन ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए नाबाद 64 रन बनाने के साथ एक विकेट भी हासिल किया। वहीं तिलक वर्मा ने 17 गेंदों में तेज तर्रार 37 रन बनाए।
इसके अलावा अर्जुन तेंदुलकर ने गेंदबाजी की शुरुआत की और काफी किफायती रहे। जब आखिरी ओवर में SRH को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे, तब फिर से अर्जुन ने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया। उन्होंने किफायती ओवर फेंकते हुए सिर्फ 5 रन दिया और अपना पहला आईपीएल विकेट हासिल किया।
सुनील गावस्कर ने की अर्जुन तेंदुलकर की तारीफ
अर्जुन के इस शानदार प्रदर्शन के बाद पिता सचिन तेंदुलकर भी काफी खुश नजर आए। इसके अलावा क्रिकेट जगत ने सोशल मीडिया पर अर्जुन तेंदुलकर के लिए अपना प्यार जताया। इन सब के बीच दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अर्जुन की तारीफ की है। उन्होंने उनके पिता सचिन और अर्जुन के बीच समानता की बात की है।
गावस्कर ने कहा कि, "हर कोई उस अद्भुत प्रतिभा के बारे में बात करता है जो सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर की शुरुआत में की थी। लेकिन यह उनका टेम्परामेंट था जो बिल्कुल अद्भुत था, और लगता है कि अर्जुन को यह विरासत में मिली है। वह चतुराई से सोचता है। यह एक अच्छा संकेत है जब एक युवा टीम के लिए अंतिम ओवर फेंक रहा है और डिलीवरी कर रहा है।"
बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर के लिए यह आईपीएल का दूसरा मुकाबला था। इससे पहले उन्होंने आईपीएल के 22वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ डेब्यू किया था।