Advertisment

भारतीय टीम के लिए सरफराज खान की हो रही लगातार अनदेखी पर सुनील गावस्कर ने चयनकर्ताओं को लगाई फटकार

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने सरफराज खान को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं करने पर चयनकर्ताओं से कई तीखे सवाल किए है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Sunil Gavaskar and Sarfaraz Khan

Sunil Gavaskar and Sarfaraz Khan

7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के द ओवल मैदान में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को एक बार फिर शिकस्त का सामना करना पड़ा था। रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले गए इस अहम मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय टीम को एक महीने का आराम दिया गया है। उसके बाद भारतीय टीम को जुलाई में आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबले खेलने हैं।

Advertisment

हाल ही में इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान किया है। जिसमें चयनकर्ताओं ने कई चौंकाने वाले फैसले लेते हुए कुछ युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका दिया है। हालांकि टीम के ऐलान के बाद सरफराज खान को टीम में जगह नहीं देने को लेकर चयनकर्ताओं को खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी सरफराज खान की अनदेखी को लेकर कड़ा बयान दिया है।

भारतीय टीम में शामिल होने के लिए सरफराज खान को ओर क्या करना होगा? - सुनील गावस्कर

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने सरफराज खान को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं करने पर चयनकर्ताओं से कई तीखे सवाल किए हैं। दरअसल उनका कहना है कि, सरफराज ने पिछले तीन साल में घरेलू क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए खूब रन बनाए हैं। लेकिन इसके बाद भी उनको टीम में शामिल नहीं किया गया। ऐसे में उन्हें टीम में जगह बनाने के लिए अब और क्या करना होगा।

Advertisment

स्पोर्ट्स टुडे के साथ बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि 'सरफराज खान पिछले तीन साल से 100 की औसत से रन बना रहे हैं। ऐसे में अब उनको टीम में शामिल होने के लिए और क्या करना पड़ेगा? चयनकर्ताओं को उनको टीम में चुना जाना चाहिए था, चाहे वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले मैच की अंतिम प्लेइंग इलेवन में उनको नहीं रखते। इससे उनको भरोसा होता की घरेलू क्रिकेट में किए गए उनके शानदार प्रदर्शन को पहचाना जा रहा है। अगर आपको टीम आईपीएल के प्रदर्शन पर ही चुननी हैं तो उनको बोल दिजिए कि आप रणजी खेलना बंद कर दे, ओर अपना पूरा ध्यान आईपीएल पर ही लगाए।

गौरतलब हैं कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए कई युवा खिलाड़ियों को चुना गया हैं, जिनमें यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, मुकेश कुमार, उमरान मलिक जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

यहां देखिए सुनील गावस्कर के बयान पर फैंस के रिएक्शन

Advertisment

 

 

Test cricket Cricket News India West Indies Sunil Gavaskar India Domestic Cricket Twitter Reactions