"कोहली को छोड़ जब रोहित शर्मा या कोई और रन नहीं बनाता तो सवाल क्यों नहीं उठते?" सुनील गावस्कर ने किया कोहली का बचाव

कोहली के रन न बनाने के कारण कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं इसके साथ ही भारत के प्लेइंग 11 में उन्हें शामिल करने पर सवाल खड़े कर रहे हैं। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
Sunil Gavaskar

Sunil Gavaskar ( Image Credit: Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के समर्थन में बड़ा बयान दिया है। कोहली के खराब फॉर्म के कारण कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। इस घातक बल्लेबाज को हर फॉर्मेट में रन के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। कोहली के रन न बनाने के कारण कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं इसके साथ ही भारत के प्लेइंग 11 में उन्हें शामिल करने पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

Advertisment

कोहली के पीछे हाथ धोकर पड़े हैं लोग: सुनील गावस्कर 

गावस्कर का मानना है की सभी खिलाड़ियों में सिर्फ कोहली हमेशा आलोचकों के निशाने पर रहते हैं। गावस्कर ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर बोला की वह भी अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं। गावस्कर ने जोर देकर कहा कि टीम इंडिया जिस लापरवाह शैली को अपनाने की कोशिश कर रही है, उसके साथ बल्लेबाजी करते हुए खिलाड़ी कभी-कभी असफल हो जाते हैं।

स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि, "मुझे यह समझ नहीं आता की लोग रोहित शर्मा और दूसरे खिलाड़ियों के रन बनाने को लेकर सवाल क्यों नहीं करते हैं? भारतीय टीम अभी आक्रामक क्रिकेट खेलने की कोशिश कर रही है और ऐसे में आप असफल हो जाते हैं। हमारे पास इस बारे में सोचने और निर्णय लेने के लिए अच्छी चयन समिति है।"

एशिया कप को देखकर बनाई जाएगी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम 

गावस्कर का कहना है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए हमें टीम चुनने में जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है। एशिया कप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर ही चयनकर्ता टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अच्छी टीम बना पाएंगे।

Advertisment

उन्होंने कहा कि, "मुझे लगता है की भारतीय टीम की घोषणा के लिए हमारे पास 2-3 महीने है। एशिया कप में अच्छी टीमें खेलने वाली हैं और उस हिसाब से हमें अपने खिलाड़ियों को देखना है। हमें इतनी जल्दी करने की जरूरत नहीं।"

कोहली के लिए वनडे मैच रहेगा अहम 

गावस्कर ने कहा कि, "कोहली के लिए वनडे सीरीज सही समय पर आई है। उन्हें सेट होने के लिए कुछ ओवर मिलेंगे और परिस्थितियों को समझ कर वह बल्लेबाजी कर सकते हैं। यह उनके फॉर्म को वापस लाने में मदद करेगा"

General News India Virat Kohli India vs England India tour of England 2022 Sunil Gavaskar