पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया में नई भूमिका के लिए हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि उनके होने से टीम के अन्य भागों में संतुलन होगा। भारत को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए पहले टी-20 मैच में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रन का विशाल स्कोर बनाया, लेकिन गेंदबाज टोटल को डिफेंड नहीं कर सके। इस हार के बाद फैन्स और पू्र्व खिलाड़ियों ने टीम की काफी आलोचना की।
हार्दिक पांड्या ने लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की और सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 18 रन खर्च किए। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में सिर्फ 12 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए। हालांकि, अंतिम ओवर में दिनेश कार्तिक को सिंगल न देने के लिए उनकी आलोचना हुई।
'हार्दिक पांड्या गेम चेंजर बनने जा रहे हैं'
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'मुझे लगता है कि वह भारत के लिए गेम-चेंजर बनने जा रहे हैं। आने वाले सभी मैचों में ही नहीं, बल्कि हर मैच जो भारत खेलने वाला है। चाहे वह नंबर पांच पर बल्लेबाजी करें या चाहे पहले गेंदबाजी करें या बाद में, वह मैच बदलने की काबिलियत रखते हैं। मैं उन्हें नई गेंद से गेंदबाजी करते हुए देखना चाहता हूं।'
बता दें कि पहले टी-20 मैच में हार्दिक पांड्या पांचवे नंबर खेलें। इससे भारत ने प्लेइंग इलेवन में तीन तेज गेंदबाजों और 2 स्पिनरों को शामिल किया था। इसमें भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान, जबकि दो स्पिनर्स युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल थे।
पूर्व इंग्लिश स्पिनर ग्रीम स्वान ने भी हार्दिक पर बोलते हुए कहा, मुझे लगता है कि हार्दिक पांड्या का ऑलराउंड पैकेज भारत को टीम चयन करने में विकल्प देगा। उन्होंने कहा यह आपको अतिरिक्त स्पिनर या गेंदबाजी में कम और बल्लेबाजी मजबूत करने का विकल्प दे सकता है। मुझे लगता है कि एक पूर्ण ऑलराउंडर के रूप में उनका होना भारतीय टीम के संतुलन की चाभी है।