हर्षल पटेल इंडियन टी-20 लीग के पिछले कुछ संस्करण से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। उन्होंने लीग के 15वें सीजन में भी किफायती गेंदबाजी की। हाल ही में समाप्त हुए दक्षिण अफ्रीका सीरीज में हर्षल पटेल ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और पांच मैचों में 7.23 की इकोनॉमी से 7 विकेट चटकाए।
इस बीच भारत के पूर्व और महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाज हर्षल पटेल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के ट्रंप कार्ड हो सकते हैं। साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भी हर्षल पटेल की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय गेंदबाज के पास सभी स्किल्स हैं। एक ऑलराउंडर गेंदबाज के रूप में वह टीम के लिए बड़ी संपत्ति है।
हर्षल पटेल साबित होंगे ट्रंप कार्ड
गावस्कर का मानना है कि एक कप्तान के लिए हर्षल पटेल जैसे खिलाड़ियों पर निर्भर रहना वाकई शानदार है। हर्षल ने 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से भारत के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने 13 टी-20 मैचों में 8.13 की इकोनॉमी से 18 विकेट हासिल किए हैं।
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, 'वह ट्रंप कार्ड होंगे क्योंकि आपके पास भुवनेश्वर, शमी और बुमराह भी हैं।' गावस्कर आगे कहते हैं, 'एक कप्तान के लिए उनके जैसे खिलाड़ी पर निर्भर रहना शानदार है। वह अंदर आ सकते हैं और पावरप्ले में गेंदबाजी कर सकते हैं, जहां गेंदबाज अब गति में बदलाव के साथ जा रहे हैं। तो हां, उन्हें निश्चित रूप से ग्रुप का हिस्सा होना चाहिए।'
ग्रीम स्मिथ ने की हर्षल पटेल की तारीफ
इस दौरान ग्रीम स्मिथ ने कहा, वह बेहद शानदार रहे हैं। डेथ ओवरों में उनकी स्लो गेंदबाजी का कोई सानी नहीं है। मुझे लगता है कि तीसरे मैच से उन्होंने सही लाइन लेंथ से गेंदबाजी की व विकेट लिए और साउथ अफ्रीका पर दबाव बनाया। उन्होंने कहा कि हर्षल के पास एक ऑलराउंडर गेंदबाज के रूप में सभी स्किल्स हैं और वह टीम के लिए एक बड़ी संपत्ति हैं। दबाव को बहुत अच्छी तरह से संभालते हैं और दबाव में एक स्पष्ट सोच रखते हैं।