गत चैंपियन चेन्नई के लिए इंडियन टी-20 लीग 2022 की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। यह पहली बार है कि जब चेन्नई को लीग में शुरुआती दो मुकाबलों में हार मिली है। कोलकाता के खिलाफ हार के बाद रवींद्र जडेजा एंड कंपनी को लखनऊ ने 6 विकेट से हराया। चेन्नई की हार के लिए 19वां ओवर टर्निंग प्वाइंट बना, जिसमें शिवम दुबे ने 25 रन दिए।
शिवम दुबे की गेंदबाजी से खुश नहीं दिखे गावस्कर
इस बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे के प्रदर्शन से खुश नहीं दिखे। गेंद के साथ उनके खराब प्रदर्शन पर बोलते हुए स्टार स्पोर्ट्स पर गावस्कर ने कहा कि शिवम ने काफी सीमित ओवरों की क्रिकेट खेली है और अब भी वह उस तरह के लेंथ बॉल फेंक रहे हैं। स्पष्ट रूप से उन्होंने कुछ नहीं सीखा।
उन्होंने कहा बेशक यह ठीक नहीं है कि जिसने मैच में गेंदबाजी नहीं की है और उसे 19वां ओवर फेंकने के लिए दिया जाता है, जहां बल्लेबाज शॉट्स लगाने के लिए देख रहा हो। लेकिन यह एक लेंथ बॉल है। उन्होंने स्लो डिलिवरी फेंकी, लेकिन स्लो डिलिवरी टर्निंग, ड्राई पिच पर उपयोगी होती है। उस पिच पर नहीं जहां गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आ रही हो। अपने कमेंट्री के दौरान सुनिल गावस्कर ने इस तथ्य पर भी बात की कि चेन्नई का 19वां ओवर किसे देना था, जिसकी गणना पूरी तरह गलत हो गयी।
लखनऊ ने तीन गेंद शेष रहते हासिल की जीत
इससे पहले मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। रॉबिन उथप्पा (50 रन) ने बल्ले से टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। वहीं शिवम दुबे ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और 49 रन बनाए। वह एक रन से अपने अर्धशतक से चूक गए। इसके अलावा एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा के महत्वपूर्ण पारियों ने चेन्नई की मदद की।
लखनऊ ने भी दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की और जब तक शिवम दुबे ने गेंदबाजी नहीं की थी, मैच में दोनों टीमें बराबरी पर चल रही थीं। 28 वर्षीय ऑलराउंडर दुबे के उस उस ओवर में लखनऊ ने 25 रन पर बनाए। लखनऊ को अंतिम ओवर में केवल 9 रन की जरूरत थी, जिसे तीन गेंद शेष रहते उसने हासिल कर लिया।