Advertisment

सुनिल गावस्कर ने भारत को दी सलाह, चाहते हैं अफगानिस्तान के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन खेलें

गावस्कर ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन टॉप क्लास के स्पिन गेंदबाज हैं, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किसको गेंदबाजी कर रहे हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin

भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर को लगता है कि भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 स्पिनरों को खिला सकती है और मोहम्मद शमी या शार्दुल ठाकुर को बाहर रख सकती है। गावस्कर ने कहा कि अगर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते हैं तो भारत के पास 3 मीडियम पेसर के विकल्प हो जायेंगे।

Advertisment

गावस्कर ने आगे कहा कि रविचंद्रन अश्विन टॉप क्लास के स्पिन गेंदबाज है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि अश्विन दायें हाथ के बल्लेबाज को गेंदबाजी कर रहे या बायें हाथ के बल्लेबाज को।

तीन स्पिनर्स के साथ जाने में कोई बुराई नहीं

गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि भारत को तीन स्पिनरों के साथ जाने के बारे में सोचने में कोई बुराई नहीं है और शायद शार्दुल ठाकुर या मोहम्मद शमी टीम में न हो। दो तेज गेंदबाज औऱ 3 स्पिनर के साथ जायें, क्योंकि अगर हार्दिक भी गेंदबाजी करते हैं तो आपके पास टीम में 3 मीडियम पेसर हो जायेंगे।

Advertisment

सुनील गावस्कर ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान की टीम के पास कई मिस्ट्री स्पिनर हैं और इस वजह से अफगानिस्तान के बल्लेबाज वरुण चक्रवती को आसानी से निशाना बना सकते हैं। उन्होंने कहा अगर भारत धीमी गति से गेंदबाजी करने वाले स्पिनर को उतारना चाहता है तो विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम राहुल चाहर को शामिल कर सकती है।

सुनील गावस्कर ने कहा अफगानिस्तान के पास जितने मिस्ट्री स्पिनर हैं, उसे देखते हुए उनके लिए वरुण चक्रवर्ती जैसे गेंदबाज को निशाना बनाना आसान हो सकता है। तो निश्चित रूप से मैं आर अश्विन जैसे किसी स्पिनर की ओर देखूंगा।

भारत इंटरनेशनल टी-20 टूर्नामेंट में अपने शुरुआती दो मुकाबले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार चुकी है। उसे अपना अगला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 3 नवंबर को खेलना है। फिलहाल वह ग्रुप-2 में पांचवे नंबर पर है और उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बहुत कम है।

Cricket News India General News T20-2021 T20 World Cup 2021