in

सुनिल गावस्कर ने भारत को दी सलाह, चाहते हैं अफगानिस्तान के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन खेलें

भारतीय टीम आज अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगी।

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर को लगता है कि भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 स्पिनरों को खिला सकती है और मोहम्मद शमी या शार्दुल ठाकुर को बाहर रख सकती है। गावस्कर ने कहा कि अगर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते हैं तो भारत के पास 3 मीडियम पेसर के विकल्प हो जायेंगे।

गावस्कर ने आगे कहा कि रविचंद्रन अश्विन टॉप क्लास के स्पिन गेंदबाज है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि अश्विन दायें हाथ के बल्लेबाज को गेंदबाजी कर रहे या बायें हाथ के बल्लेबाज को।

तीन स्पिनर्स के साथ जाने में कोई बुराई नहीं

गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि भारत को तीन स्पिनरों के साथ जाने के बारे में सोचने में कोई बुराई नहीं है और शायद शार्दुल ठाकुर या मोहम्मद शमी टीम में न हो। दो तेज गेंदबाज औऱ 3 स्पिनर के साथ जायें, क्योंकि अगर हार्दिक भी गेंदबाजी करते हैं तो आपके पास टीम में 3 मीडियम पेसर हो जायेंगे।

सुनील गावस्कर ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान की टीम के पास कई मिस्ट्री स्पिनर हैं और इस वजह से अफगानिस्तान के बल्लेबाज वरुण चक्रवती को आसानी से निशाना बना सकते हैं। उन्होंने कहा अगर भारत धीमी गति से गेंदबाजी करने वाले स्पिनर को उतारना चाहता है तो विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम राहुल चाहर को शामिल कर सकती है।

सुनील गावस्कर ने कहा अफगानिस्तान के पास जितने मिस्ट्री स्पिनर हैं, उसे देखते हुए उनके लिए वरुण चक्रवर्ती जैसे गेंदबाज को निशाना बनाना आसान हो सकता है। तो निश्चित रूप से मैं आर अश्विन जैसे किसी स्पिनर की ओर देखूंगा।

भारत इंटरनेशनल टी-20 टूर्नामेंट में अपने शुरुआती दो मुकाबले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार चुकी है। उसे अपना अगला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 3 नवंबर को खेलना है। फिलहाल वह ग्रुप-2 में पांचवे नंबर पर है और उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बहुत कम है।

Afghanistan team

अफगानिस्तान के गेंदबाज का दावा, ‘अगर हम बड़ा स्कोर बनाते हैं तो भारत को हरा सकते हैं’

Harbhajan Singh ( Image Credit: Twitter)

हरभजन सिंह ने भारतीय टीम को किया आगाह, ‘अफगानिस्तान को हल्के में न लें’