Advertisment

चेतेश्वर पुजारा के प्रदर्शन से प्रभावित हुए सुनील गावस्कर, इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज से की तुलना

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर पुजारा के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने उनकी तुलना दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला से की।

author-image
Justin Joseph
New Update
Cheteshwar Pujara (Source: Twitter)

Cheteshwar Pujara (Source: Twitter)

भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को हाल में काफी आलोचना का सामना करना पड़ा, क्योंकि उनके बल्ले से रन नहीं बन रहे हैं। साल 2019 जनवरी के बाद उनके बल्ले से शतक नहीं निकला है। हालांकि वह समय-समय पर महत्वपूर्ण पारी खेलने में सफल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली और रहाणे के साथ 111 रन की साझेदारी भी की।

Advertisment

इस साझेदारी की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 240 रन का लक्ष्य रखा। लेकिन मेजबान टीम ने सात विकेट से मुकाबला जीत लिया और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर पुजारा के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने उनकी तुलना दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला से की।

गावस्कर ने पुजारा की तुलना हाशिम अमला से क्यों की

सुनिल गावस्कर ने कहा कि जब मैं उन्हें देखता हूं तो वह मुझे हाशिम अमला की याद दिलाते हैं। हाशिम अमला को बल्लेबाजी करते हुए देखिए, कितना शांत और सब कुछ नियंत्रण में होता है। भारत में हाशिम अमला जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, लगभग वैसा ही चेतेश्वर पुजारा के साथ है।

Advertisment

गावस्कर ने आगे जोर देकर कहा कि पुजारा जैसे स्वभाव के खिलाड़ी होने से ड्रेसिंग रूम का माहौल "बिल्कुल शानदार" है। उन्होंने कहा, आपके ड्रेसिंग रूम में ऐसे स्वभाव के खिलाड़ियों का होना एक आशीर्वाद है। मुझे लगता है कि ड्रेसिंग रूम में चेतेश्वर पुजारा के स्वभाव वाले किसी व्यक्ति का होना बिल्कुल शानदार है।'

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे कई पल आते हैं, जहां तनाव के कारण लोग यह या वह या अन्य करना चाहते हैं। जब आपके पास कोई ऐसा व्यक्ति हो जो शांति से इसके बारे में सोचे और आपको एक नपातुला राय दे तो इससे बहुत फर्क पड़ता है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और सीरीज का अंतिम व तीसरा टेस्ट केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा, जो सीरीज का निर्णायक मैच होगा।

Test cricket Cricket News India General News Cheteshwar Pujara South Africa vs India