दिनेश कार्तिक को लेकर गौतम गंभीर पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- आपको कैसे पता वह वर्ल्ड कप में नहीं खेल रहे

सुनील गावस्कर ने गौतम गंभीर के टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कार्तिक वह खिलाड़ी हैं, जिन्हें भारत चाहता है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Dinesh Karthik. (Photo Source: BCCI)

Dinesh Karthik. (Photo Source: BCCI)

भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने गौतम गंभीर के उस टिप्पणी पर असहमति जताई है, जिसमें उन्होंने कहा कि जब दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना ही नहीं, तो फिर आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल करने का कोई मतलब नहीं है। सुनील गावस्कर ने उनके इस टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कार्तिक वह खिलाड़ी हैं, जिन्हें भारत चाहता है।

Advertisment

गावस्कर ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि कैसे कोई यह पता कर सकता है कि वह नहीं खेलने जा रहे हैं। खिलाड़ियों को उनके फॉर्म के आधार पर चुना जाना चाहिए न कि नाम और रेपुटेशन के आधार पर। उन्होंने बताया कि कार्तिक छठे या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और इसलिए उनसे नियमित रूप से अर्धशतक बनाने की उम्मीद आप नहीं कर सकते।

खिलाड़ी की उम्र नहीं उसका प्रदर्शन देखिए : सुनील गावस्कर

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, मैं जानता हूं कि लोग इस बारे में बात कर रहे हैं कि जब वह नहीं खेलने जा रहे तो फिर उन्हें टीम में कैसे शामिल कर सकते हैं। आपको कैसे पता कि वह नहीं खेलने जा रहे हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हे भारत देखना चाहता है। आफ फॉर्म को देखते हैं न कि नाम, रेपुटेशन और फिर आप खिलाड़ी को चुनते हैं।

Advertisment

उन्होंने आगे कहा कि कार्तिक को ज्यादा मौके नहीं मिलते, वह छठे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। आप यह उम्मीद नहीं कर सकते हैं वह हमेशा अर्धशतक बनाए। वह आपको 20 गेंदों में 40 बनाकर देगा और यह वह लगातार कर रहे हैं। कार्तिक ने फिर से वहीं काम किया है। यही वजह है कि वह वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। आज कार्तिक ने जिस तरह से रन बनाए, भारत काफी मुश्किल में था और मैच से बाहर था। खिलाड़ी की उम्र मत देखिए उसका प्रदर्शन देखिए।

दिनेश कार्तिक ने चौथे टी-20 में बनाया अर्धशतक

बता दें कि राजकोट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पहला अर्धशतक बनाया। उन्होंने 27 गेंदों में 55 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल था। हार्दिक पांड्या ने 46 रनों का योगदान दिया, जिसकी मदद से भारत ने 170 रन का लक्ष्य साउथ अफ्रीका को दिया। इसके जवाब में अफ्रीकी टीम सिर्फ 87 रन पर सिमट गई और भारत ने 82 रनों से यह मुकाबला जीत लिया।

T20-2022 Dinesh Karthik General News India Cricket News India vs South Africa 2022 South Africa