/sky247-hindi/media/post_banners/vNZzhdeMKRQlF5NYN9Of.png)
Jason Roy (Photo via IPL/BCCI)
आईपीएल 2021 के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स के लिए जेसन रॉय ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 60 रन की पारी खेली। वहीं केन विलियमसन ने भी 51 रनों की नाबाद पारी खेली। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाये। जवाब में खेलने उतरी हैदराबाद ने तेज शुरुआत की और 18.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
संजू सैमसन ने खेली शानदार पारी
आईपीएल 2021 के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। राजस्थान को दूसरे ओवर में ही पहला झटका लगा और एविन लुईस (6) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने टीम का स्कोर आगे बढ़ाया। 67 रन के स्कोर पर राजस्थान का दूसरा विकेट यशस्वी जायसवाल (36) के रूप में गिरा। जल्द ही लिविंगस्टोन (4) रन भी आउट हो गये।
इसके बाद सैमसन और लोमरोर ने पारी को संभाला। दोनों ने टीम का स्कोर 161 रन तक पहुंचाया, जहां सैमसन (82) रन बनाकर सिद्धार्थ कौल का शिकार हो गये। सैमसन ने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाये। राजस्थान ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाये। महिपाल लोमरोर 29 रन पर नाबाद रहे। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सिद्धार्थ कौल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
हैदराबाद ने की तूफानी शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने तूफानी शुरुआत की। जेसन रॉय और साहा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम का स्कोर 5 ओवर में ही 57 रन पहुंच गया। हालांकि 57 के स्कोर पर ही हैदराबाद का पहला विकेट साहा (18) के रूप में गिरा। लेकिन जेसर रॉय एक तरफ से राजस्थान के गेंदबाजों की धुनाई करते रहे। जेसन रॉय ने 42 गेंदों में 60 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और एक छक्का लगाया। हैदराबाद का तीसरा विकेट प्रियम गर्ग (0) के रूप में गिरा।
इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा ने हैदराबाद का कोई और विकेट गिरने नहीं दिया और राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया। इस तरह हैदराबाद को इस सीजन की दूसरी जीत मिली। केन विलियमसन ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों पर 51 रन बनाये। वह अंत तक नाबाद रहे। अभिषेक शर्मा (21) रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान रॉयल्स के लिए मुस्ताफिजुर रहमान, महिपाल लोमरोर और चेतन सकारिया तीनों गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला।