आईपीएल 2021 के फेज- 2 की शुरुआत हुए अभी दो दिन हुए हैं और बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबला खेला जाने वाला है, लेकिन अब खबर है कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी टी नटराजन कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। आईपीएल मीडिया ने इसकी पुष्टी की है।
आईपीएल मीडिया ने जारी की एडवाइजरी
आईपीएल 2021 सीजन का पहला चरण रद्द होने के बाद बीसीसीआई ने इसे यूएई में कराने का फैसला किया। यूएई चरण में कोरोना के सख्त नियम बनाये गये, क्योंकि BCCI इस बार किसी भी तरह की कोई चूक नहीं करना चाहता है। हालांकि अब खबर है कि बुधवार को खेले जाने वाले दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले से पहले कोविड टेस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी टी नटराजन कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इसकी पुष्टि आईपीएल मीडिया ने की है।
संपर्क में आये 6 अन्य
आईपीएल मीडिया के अुनसार सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी टी नटराजन निर्धारित आरटी-पीसीआर टेस्ट में कोविड पॉजिटिव पाये गये हैं। उन्होंने खुद को बाकी टीम से अलग कर लिया है। वह इस समय आइसोलेशन में है। मेडिकल टीम ने खिलाड़ी के संपर्क में आये 6 अन्य लोगों की पहचान की है, जिन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। इन 6 लोगों में विजय शंकर(खिलाड़ी), विजय कुमार (टीम मैनेजर), श्याम सुंदर जे (फिजियोथेरेपिस्ट), अंजना वन्नन ( डॉक्टर), तुषार खेडकर (रसद प्रबंधक), पेरियासामी गणेशन (नेट गेंदबाज) शामिल हैं।
आज होगा मुकाबला
आईपीएल मीडिया एडवाइजरी के अुनसार करीबी संपर्कों सहित बाकि दल का आज सुबह स्थानीय समयानुसार सुबह 5 बजे आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया और टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसलिए परिणामस्वरूप आज रात सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
बता दें कि इससे पहले भारतीय चरण में कोरोना की इंट्री हो चुकी है और इस वजह से टूर्नामेंट के पहले चरण को रद्द कर दिया गया था। अगर एक बार फिर कोरोना की एंट्री आईपीएल में होती है, तो बीसीसीसीआई के लिए काफी परेशानी वाली खबर होगी।