आईपीएल 2021 के यूएई चरण में हिस्सा लेने के लिए आखिरकार सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी मुजीब-उर-रहमान दुबई पहुंच गये हैं। इस अफगानिस्तानी खिलाड़ी को प्रवेश वीजा मिलने में लेटलतीफी के कारण दुबई पहुंचने में देर हुई। लगभग आईपीएल के शुरु हुए एक हफ्ते के बाद मुजीब उर रहमान को वीजा मिल गया है और वे सनराइजर्स से जुड़ने के लिए यूएई पहुंच गये हैं।
सनराइजर्स ने ट्वीट कर स्वागत किया
सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्विटर पर उनके आमगन की तस्वीर शेयर की और कहा कि 'हमारे अफगान स्पिनर राइजर्स में शामिल होने के लिए दुबई पहुंच गये।' मुजीब-उर-रहमान को आखिरी बार द हंड्रेड के उद्घाटन संस्करण में देखा गया था। उन्होंने आईपीएल 2021 के पहले चरण में हैदराबाद के लिए केवल एक मुकाबला खेला, जिसमें उन्होंने दो विकेट लिए।
यूएई चरण में हार से शुरुआत
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद दूसरे चरण की शुरुआत मेंअपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से हार गई। फिलहाल हैदराबाद अंक तालिका में सबसे नीचे है। दिल्ली के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स 20 ओवरों में 134 रन ही बना सकी थी। इस मुकाबले में ऐसा लग रहा था कि हैदराबाद मुश्किल से 100 का आंकड़ा पार कर पायेगी, लेकिन अब्दुल समद और राशिद खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 134 तक पहुंचा दिया। हालांकि यह स्कोर दिल्ली के सामने छोटा था।
25 सितंबर को अगला मुकाबला
इस मुकाबले में शिखर धवन ने दिल्ली को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने मैच में 37 गेंद पर 42 रन बनाये। शिखर मौजूदा ऑरेंज कैंप होल्डर भी है। मैच में श्रेयस अय्यर ने 47 रन बनाये। वहीं पंत ने 35 रनों का योगदान दिया।
सनराइजर्स का अगला मुकाबला 25 सितंबर को होगा, जहां वे पंजाब किंग्स के खिलाफ भिड़ेंगे। वहीं हैदराबाद की अंतिम चार में जगह बनाने की संभावना न के बराबर है।
अफगानिस्तान में क्रिकेट को लेकर हलचल
इससे पहले अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता आने के बाद से वहां क्रिकेट को लेकर काफी हलचल है। तालिबान ने महिला क्रिकेट को प्रतिबंध कर दिया है। महिला क्रिकेट के प्रतिबंध होने के बाद आस्ट्रेलिया ने पुरुष टीम की मेजबानी करने से मना कर दिया।