Advertisment

महिला टी20 चैलेंज 2022: टूर्नामेंट के पहले मैच में सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को 49 रनों से हराया

author-image
Justin Joseph
New Update
Pooja Vastrakar (Image Source: BCCI)

Pooja Vastrakar (Image Source: BCCI)

महिला टी-20 चैलेंज 2022 में सोमवार को सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स के बीच पहला मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया। सुपरनोवाज की कप्तान हरनमनप्रीत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने अपनी पारी की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की। डिएंड्रा डॉटिन आक्रामक अंदाज में नजर आई और उन्होंने प्रिया पुनिया के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। इस दौरान डॉटिन 17 गेंदों में 32 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गई।

Advertisment

इसके बाद प्रिया पुनिया भी 20 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हो गई। हालांकि हरलीन देओल ने रन गति को बनाए रखा। दूसरे छोर से उन्हें कप्तान हरमनप्रीत का साथ मिला। दोनों ने क्रमश: 35 और 37 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के आउट होने के बाद सुपरनोवाज ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। इस प्रकार टीम 163 रन का स्कोर बना सकी। ट्रेलब्लेजर्स के लिए हेली मैथ्यूज ने चार ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए।

पूजा वस्त्राकर की शानदार गेंदबाजी

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रेलब्लेजर्स के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की और स्मृति मंधाना और हेली मैथ्यूज ने 5 ओवर में पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। पूजा वस्त्राकर ने पारी के पांचवें ओवर में हेली मैथ्यूज (18) को आउट किया। इसके बाद 8वें ओवर में वस्त्राकर ने मंधाना को भी पवेलियन भेज दिया। मंधाना ने 23 गेंदों में 34 रन बनाए। वस्त्राकर पूरी तरह ट्रेलब्लेजर्स की टीम पर हावी हो गई।

Advertisment

उन्होंने इसके बाद सोफी को भी 1 रन के निजी स्कोर पर वापस भेजा। सुपरनोवाज की घातक गेंदबाजी के सामने ट्रेलब्लेजर्स ने 73 रन पर 7 विकेट गंवा दिए। टीम का मध्यक्रम बुरी तरह ध्वस्त हो गया और टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 114 रन ही बना सकी। इस प्रकार सुपरनोवाज ने यह मुकाबला 49 रनों से जीत लिया।

सुपनोवाज की ओर से पूजा वस्त्राकर ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और अपने चार ओवर के कोटे में सिर्फ 12 रन देकर चार विकेट चटकाए। वहीं सोफी एक्लेस्टोन और अलाना किंग को 2-2 विकेट मिले। मेघना सिंह ने 1 विकेट हासिल किया। सुपरनोवाज की जीत के बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

 

Cricket News General News T20-2022 Trailblazers Womens T20 Challenge 2022 Supernovas