/sky247-hindi/media/post_banners/9vfUXRoAJsbPcUwcjjtm.png)
भारतीय क्रिकेट बोर्ड अगले सप्ताह 23 दिसंबर को कोच्चि में मिनी ऑक्शन आयोजित करने जा रहा है। इससे पहले बोर्ड ने 405 खिलाड़ियों की आधिकारिक लिस्ट की घोषणा कर दी थी, जिन पर टूर्नामेंट के 2023 संस्करण के लिए बोली लगेगी।
इस बीच सुरेश रैना के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। भारत के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना, पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलयर्स और कैरेबियाई लीजेंड क्रिस गेल इंडियन टी-20 लीग में वापसी करने जा रहे हैं। इंडियन टी-20 लीग के आगामी सीजन के मिनी-ऑक्शन के दौरान तीनों दिग्गज अलग-अलग अंदाज में नजर आएंगे।
तीनों दिग्गज न केवल ऑक्शन में नजर आएंगे, बल्कि टूर्नामेंट के 16वें सीजन के लिए ऑक्शन के दौरान प्रेजेंटर्स की भूमिका में भी होंगे। वे एक ही दिन इकट्ठा होंगे और ऑक्शन का सीधा प्रसारण Jio Cinema पर किया जाएगा।
फैन्स के साथ जुड़ना रोमांचक : सुरेश रैना
सुरेश रैना ने इंडियन टी-20 लीग में अपनी अलग भूमिका में वापसी पर बात करते हुए कहा, 'मैं हाथ में माइक लेकर इंडियन टी-20 लीग प्लेयर ऑक्शन 2023 का हिस्सा बनना और भारत भर के फैन्स के साथ जुड़ना रोमांचक है।'
बाद में, बैंगलोर के पूर्व स्टार एबी डिविलियर्स ने भी बात की और बताया कि भारत में क्या खास महसूस करते हैं। उन्होंने Jio Cinema पर ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में भी बात की।
एबी डिविलियर्स ने कहा, 'भारत एक बहुत ही खास जगह है और Jio Cinema के साथ एक नए अवतार में IndianT20 League में वापस आना दिलचस्प है। मुझे उम्मीद है कि फैन्स इन दिग्गजों के साथ माइक के साथ मेरे काम का आनंद लेंगे।'
इसी कड़ी में पूर्व विश्व कप विजेता इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने खेल के पूर्व महान खिलाड़ियों के साथ जुड़ने पर अपनी भावनाएं व्यक्त की। मॉर्गन ने कहा, मुझे इंडियन टी-20 लीग प्लेयर ऑक्शन 2023 के लिए Jio Cinema पर इन दिग्गजों के इस लीग में शामिल होने की खुशी है।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)