Advertisment

सुरेश रैना की इंडियन टी-20 लीग में एंट्री तय, रवि शास्त्री संग नई भूमिका में आएंगे नजर

इंडियन टी-20 लीग 2022 के संस्करण में सुरेश रैना और रवि शास्त्री दोनों हिंदी में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Suresh Raina (Image source: Twitter)

Suresh Raina (Image source: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के लिए मेगा नीलामी में सुरेश रैना अनसोल्ड रहे और उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। यहां तक कि चेन्नई ने भी उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। उनके नीलामी में न बिकने पर कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने हैरानी जताई। वहीं प्रशंसक भी काफी मायूस नजर हुए, लेकिन अब उनके प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि सुरैश रैना की इंडियन टी-20 लीग में एंट्री हो गई है।

Advertisment

सुरेश रैना और रवि शास्त्री इंडियन टी-20 लीग के आगामी संस्करण में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। यह पहली बार होगा जब इस मेगा टूर्नामेंट में रैना बतौर क्रिकेटर नहीं बल्कि कमेंटेटर के रूप में शामिल होंगे। वहीं रवि शास्त्री पिछले साल इंटरनेशनल टी-20 कप के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया। कथिर तौर पर इंडियन टी-20 लीग के दो नई टीमों में से एक ने उनके साथ संपर्क किया था, लेकिन ऐसा लगता है कि चीजें उम्मीद के मुताबिक नहीं हुईं।

रैना और शास्त्री हिंदी कमेंट्री का होंगे हिस्सा

सुरेश रैना और रवि शास्त्री इस टूर्नामेंट के लिए हिंदी में कमेंट्री करेंगे। दिलचस्प बात ये है कि क्रिकेट के बाद अपने करियर के दौरान शास्त्री ने ज्यादातर अंग्रेजी में कमेंट्री की, लेकिन अब उनके लिए यह नई भूमिका होगी। शास्त्री 2017 में टीम इंडिया के मुख्य कोच बनाये जाने के बाद पहली बार कमेंटेटर के रूप में वापसी करेंगे।

Advertisment

इस लीग के एक सूत्र ने जागरण से बात करते हुए कहा कि आप सभी जानते हैं कि रैना इस बार इंडियन टी-20 लीग का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन हम किसी तरह उन्हें टूर्नामेंट से जोड़ना चाहते थे। उनकी काफी फैन फॉलोइंग है। रवि शास्त्री स्टार स्पोर्ट्स इंग्लिश कमेंट्री का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने 2017 में भारत के मुख्य कोच बनने के बाद कोई कमेंट्री नहीं की।

हिंदी कमेंट्री का प्रशिक्षण ले रहे रवि शास्त्री

इस बीच यह बताया गया है कि रवि शास्त्री एक विशेषज्ञ से जूम पर हिंदी कमेंट्री का प्रशिक्षण ले रहे हैं और वह सीजन से पहले कुछ कमेंट्री रिहर्सल भी कर रहे हैं। निश्चित रूप से इंडियन टी-20 लीग 2022 के दौरान अलग भाषा में कमेंट्री में उनकी वापसी प्रशंसकों के लिए तरोताजा कर देने वाली होगी।

Cricket News India General News Suresh Raina INDIAN PREMIER LEAGUE 2023