Advertisment

सुरेश रैना ने चेन्नई का कप्तान बनने पर जडेजा को दी बधाई, ट्वीट में लिखा, 'यकीन है उम्मीदों पर खरा उतरेंगे'

इंडियन टी-20 लीग 2022 से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई की कप्तानी रवींद्र जडेजा को सौंपने का निर्णय किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ravindra Jadeja and Suresh Raina. (Photo Source: Twitter)

Ravindra Jadeja and Suresh Raina. (Photo Source: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग 2022 से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर सबको हैरत में डाल दिया है। उन्होंने 24 मार्च गुरुवार को चेन्नई की कप्तानी रवींद्र जडेजा को सौंपने का निर्णय किया। वहीं जडेजा अब आगामी सीजन में चेन्नई का कार्यभार संभालेंगे। जडेजा के कप्तान बनने के बाद चेन्नई के उनके पूर्व साथी सुरेश रैना ने उनको बधाई दी।

Advertisment

सुरेश रैना ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह जडेजा के लिए रोमांचित हैं। ऑलराउंडर ही धोनी से नेतृत्व की जिम्मेदारी संभालने के लिए सबसे अच्छा व्यक्ति हैं। रैना ने यह भी कहा कि उन्हें विश्वास है कि जडेजा सभी के उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

ट्वीट कर सुरेश रैना ने दी बधाई

रैना ने ट्वीट में लिखा, 'मेरे भाई के लिए बिल्कुल रोमांचित। हम दोनों जिस फ्रैंचाइजी में पले-बढ़े थे, उसकी बागडोर संभालने के लिए मैं किसी और के बारे में नहीं सोच सकता। ऑल द बेस्ट रवींद्र जडेजा। यह एक रोमांचक दौर है और मुझे यकीन है कि आप सभी की उम्मीदों और प्यार पर खरे उतरेंगे।

Advertisment

 

26 मार्च को चेन्नई का मुकाबला कोलकाता से

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी 2008 में इंडियन टी-20 लीग के शुरुआत से ही चेन्नई टीम के कप्तान रहे हैं। धोनी के नेतृत्व में ही चेन्नई ने चार बार इंडियन टी-20 लीग का खिताब अपने नाम किया है। इसके साथ ही अगर 2020 संस्करण को छोड़ दिया जाए तो चेन्नई ने लगभग हर सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। अब इस साल धोनी एक खिलाड़ी के रूप में चेन्नई के लिए खेलेंगे।

वहीं रवींद्र जडेजा की बात करें तो उनके पास काफी अनुभव है। जडेजा ने अब तक 200 इंडियन टी-20 लीग मैच खेले हैं और 2386 रन बनाने के साथ 127 विकेट भी हासिल किए हैं। वह 2012 संस्करण से चेन्नई टीम के साथ हैं। अब वह इंडियन टी-20 लीग 2022 में चेन्नई का नेतृत्व करेंगे। चेन्नई अपना पहला मैच दो बार की चैंपियन और पिछले संस्करण की उपविजेता कोलकाता के खिलाफ 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी।

Cricket News India General News T20-2022 Ravindra Jadeja Chennai MS Dhoni Suresh Raina INDIAN PREMIER LEAGUE 2023