Advertisment

मुंबई के खिलाफ मैच विनिंग पारी के बाद रैना ने धोनी के बारे में क्या कहा

चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने धोनी की जमकर तारीफ की है और कहा धोनी को हमेशा बल्लेबाजी करते देखने में खुशी होती है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Mahendra Singh Dhoni (image source : BCCI)

Mahendra Singh Dhoni (image source : BCCI)

इंडियन टी-20 लीग 2022 का 33वां मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया, जहां चेन्नई ने मुंबई को 3 विकेट से हराया। इस प्रकार चेन्नई ने टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल की, जबकि मुंबई को लगातार सातवीं हार मिली और अब वह प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है।

Advertisment

इंडियन टी-20 लीग की चिर प्रतिद्वंदी टीमों चेन्नई और मुंबई के बीच गुरुवार को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। एमएस धोनी ने फिनिशिंग अंदाज में आखिरी गेंद पर चौका मारकर चेन्नई को जीत दिलाई। उन्होंने 13 गेंदों में ताबड़तोड़ 28 रन बनाए। इस पर चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने धोनी की जमकर तारीफ की है और कहा धोनी को हमेशा बल्लेबाजी करते देखने में खुशी होती है।

खेल समाप्त होने के बाद सुरेश रैना ने ट्विटर पर पोस्ट किया और लिखा, टूर्नामेंट का बहुप्रतीक्षित मैच चेन्नई बनाम मुंबई। अंत में हमारे अपने माही भाई द्वारा एक बहुत ही जरूरी पारी, हमेशा देखने में खुशी होती है! एक और बड़ी जीत के लिए पूरी चेन्नई टीम को बधाई।

तिलक वर्मा ने मुंबई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया

Advertisment

मैच की बात करें तो तिलक वर्मा की 43 गेंदों में 51 रनों की पारी ने मुंबई को 155 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। इसके जवाब में मुंबई के गेंदबाजों ने चेन्नई को शुरुआती झटके दिए। चेन्नई की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और 13वें ओवर में शिवम दुबे के आउट होने के बाद टीम का स्कोर 4 विकेट पर 88 रन हो गया।

रन रेट बढ़ने के साथ मुंबई के गेंदबाजों ने मैच में वापसी की और ऐसा लगा कि मुंबई ये मैच जाएगी। हालांकि धोनी ने एक बार फिर फिनिशर की भूमिका निभाई और मैच मुंबई के जबड़े से छिन लिया। उन्होंने आखिरी ओवर में जयदेव उनादकट के 4 गेंदों पर 16 रन बनाते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। धोनी 13 गेंदों में 28 रन बनाकर नाबाद लौटे।

 

Cricket News General News T20-2022 Chennai MS Dhoni Suresh Raina INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai