सुरेश रैना ने इस आयरिश खिलाड़ी को लेकर दिया बड़ा बयान, इंडियन टी-20 लीग फ्रेंचाइजियों को दी ये सलाह

इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और सैम करन ऑक्शन में पहली पसंद हैं। जबकि आयरलैंड के जोशुआ लिटिल ने भी अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Suresh Raina (Image source: Twitter)

Suresh Raina (Image source: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग के आगामी सीजन के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाला है। इस ऑक्शन के लिए 405 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट सामने आ चुकी है, जिसमें 273 भारतीय खिलाड़ी, 132 विदेशी खिलाड़ी और 4 एसोसिएट देशों के खिलाड़ी हैं।

Advertisment

वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में घरेलू क्रिकेट सहित खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी, वह इस साल इंडियन टी-20 लीग ऑक्शन में बतौर पैनल विशेषज्ञ जुड़े हैं।

उन्होंने फ्रेंचाइजी टीमों को कुछ खिलाड़ियों पर नजर रखने की सलाह दी है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और लीग इतिहास में शानदार बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना का मानना है कि बेन स्टोक्स और सैम करन की इंग्लिश ऑलराउंडर जोड़ी पर भारी बोली लगने की संभावना है। वहीं रैना ने आयरलैंड के युवा तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल पर फोकस करने की बात भी कही है।

जानिए सुरेश रैना ने क्या कहा

बता दें कि बेन स्टोक्स और सैम करन ने इंग्लैंड के 20-20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। जहां स्टोक्स फाइनल में जोस बटलर की टीम के लिए हीरो बने थे, वहीं करन के लिए गेंद के साथ शानदार टूर्नामेंट था। ये इंग्लिश ऑलराउंडर ऑक्शन में पहली पसंद हैं। जबकि आयरलैंड के जोशुआ लिटिल ने भी अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।

Advertisment

रैना ने जियो सिनेमा से बातचीत में कहा, 'सैम करन ने इंग्लैंड के साथ-साथ चेन्नई के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड का अच्छा नेतृत्व किया है। इसलिए आपकी टीम में एक शीर्ष ऑलराउंडर का होना खेल की दिशा को बदल सकता है। आयरलैंड के जोशुआ लिटिल से सावधान रहें। उन्होंने अभी वर्ल्ड कप में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया और मैं अभी उनके साथ खेला हूं।'

रैना ने आगे कहा, 'फिर जयदेव उनादकट हैं जिन्होंने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी जीती है और उनके पास इंडियन टी-20 लीग का भी काफी अनुभव है। नारायण जगदीशन ने अच्छा क्रिकेट खेला है। वह स्मार्ट और कैलकुलेटीव बल्लेबाज हैं। उन्होंने तमिलनाडु के लिए वास्तव में अच्छा किया है। उन पर नजर रखें।'

T20-2022 Ben Stokes General News India Cricket News Sam Curran IPL