रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का पहला सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार 28 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स और इंडिया लीजेंड्स के बीच शुरू हुआ, लेकिन मैच को बीच में ही रोकना पड़ा। शेष मुकाबला आज खेला जा रहा है। इससे पहले बुधवार को इंडिया लीजेंड्स की ओर से खेल रहे सुरेश रैना ने एक शानदार कैच पकड़ा। उन्होंने अपने इस कैच से दर्शकों को पुराने दिनों की याद दिलाई। रैना को उनके खेल कि दिनों में सर्वश्रेष्ठ फील्डर माना जाता था।
दरअसल, 16वें ओवर में अभिमन्यु मिथुन ने 46 के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे बेन डंक को फुल-टॉस गेंद फेंकी। डंक ने इस गेंद पर प्वाइंट क्षेत्र में शॉट लगाया, लेकिन रैना ने फुर्ती दिखाते हुए शानदार डाइव लगाकर कैच लपक लिया और इस तरह से खतरनाक दिख रहे बेन डंक को पवेलियन वापस लौटना पड़ा। कैच का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया। फैन्स ने वीडियो को शेयर करते हुए अपनी यादें साझा की।
यहां देखें वायरल वीडियो
What a dive. What a catch 😱✨@ImRaina you beauty ♥️
— Colors Cineplex (@Colors_Cineplex) September 28, 2022
Dekhte rahiye @India__Legends vs @aussie_legends in the #RoadSafetyWorldSeries now, only on @Colors_Cineplex, @justvoot, Colors Cineplex Superhits and @Sports18. pic.twitter.com/gXMHxd1KTy
इससे पहले इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। सेमीफाइनल मुकाबले में शेन वॉटसन और एलेक्स डूल की सलामी जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की। 8वें ओवर में राहुल शर्मा ने इंडिया लीजेंड्स को पहली सफलता दिलाई।
वॉटसन ने 21 गेंदों में 30 रन बनाए। वहीं यूसुफ पठान ने 35 के निजी स्कोर पर डूलन को आउट कर इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई। अभिमन्यु मिथुन ने नाथन रियरडन और बेन डंक के रूप में दो विकेट लिए। वहीं यूसुफ पठान ने भी विकेट चटकाए।
बुधवार को मैच को बीच में ही रोक दिया गया और शेष मुकाबला 29 सितंबर गुरुवार को खेला जा रहा है। जहां ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया है। इसके जवाब में खबर लिखे जाने तक इंडिया लीजेंड्स ने 12 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल आज ही वेस्टइंडीज लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा।