/sky247-hindi/media/post_banners/F7gcW6R79nn4syTyHmA5.png)
Suresh Raina with his father. (Photo Source: Instagram)
क्रिकेट के तीनों फार्मेट में शतक लगाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता त्रिलोक चंद रैना का रविवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर की बीमीरी से पीड़ित थे। पिछले साल दिसबंर में उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी। आज उन्होंने गाजियाबाद में अपने घर पर अंतिम सांस ली।
रैना पर टूटा दुखों का पहाड़
सुरेश रैना अपने पिता के साथ रहकर उनकी सेवा कर रहे थे। रविवार को ही सुरेश रैना ने स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया था। लेकिन उनको क्या पता था कि कुछ देर बाद उन पर दुखों को पहाड़ टूट पड़ेगा और उनके पिता दुनिया को अलविदा कर चल जाएंगे।
रैना के पिता त्रिलोक चंद रैना भारतीय सेना में कार्यरत रहे थे। उनका पैतृक गांव जम्मू कश्मीर के रैनावारी में है। लेकिन 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों की कत्लेआम के बाद सुरेश रैना के दादा जी ने वह गांव छोड़ दिया था। इसके बाद वे गाजियाबाद आ गए और मुरादनगर में रहने लगे।
मेगा ऑक्शन में शामिल होंगे रैना
त्रिलोंकी चंद रैना के दो बेटे हैं। बड़े बेटे दिनेश रैना हैं और सुरेश रैना छोटे बेटे हैं। इसके अलावा उनकी दो बेटियां भी हैं। पर्याप्त वेतन न होने के बावजूद त्रिलोकी चंद रैना ने सुरेश रैना के प्रतिभा को देखते हुए लखनऊ के गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज में प्रवेश दिलाया। सुरैश रैना ने साल 2015 में प्रियंका से शादी की, जिससे उन्हें एक बेटी और एक बेटा है।
सुरैश रैना की बात करें तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। हालांकि वह इंडियन टी-20 लीग में खेल रहे हैं। रैना ने अब तक चेन्नई के लिए खेला है, लेकिन 2022 संस्करण के लिए चेन्नई ने उन्हें रिटेन नहीं किया है। इसलिए सुरेश रैना 12 और 13 फरवरी को आयोजित मेगा ऑक्शन में शामिल होंगे। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ है।