आईपीएल 2023 में 16 अप्रैल को सुपर संडे का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने 14 गेंदें शेष रहते 5 विकेट से जीत दर्ज की। मुंबई के लिए इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर रहे थे। मुंबई के नियमित कप्तान रोहित शर्मा पेट दर्द के चलते मैच में बतौर इंपेक्ट प्लेयर शामिल हुए थे।
सूर्यकुमार, नीतीश राणा और ऋतिक शौकीन पर लगा लाखों का जुर्माना
मैच के दौरान निर्धारित समय पर गेंदबाजी खत्म नहीं पर पाने की वजह से मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर आईपीएल के स्लो ओवर रेट के तहत 12 लाख का फाइन लगाया है। आईपीएल के इस सीजन में यह पहली बार नहीं हुआ था। इससे पहले भी राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन और बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस पर भी स्लो ओवर रेट के कारण 12 लाख का जुर्माना लग चुका है।
वहीं मैच के दौरान कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा और मुंबई के स्पिन गेंदबाज ऋतिक शौकीन के बीच हुई गहमागहमी के बाद नीतीश पर मैच फीस का 25 फीसदी और ऋतिक शौकीन पर मैच फीस का 10 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है।
नीतीश राणा और ऋतिक शौकीन पर यह जुर्माना आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के कारण लगाया गया है। दोनों ने आईपीएल की आचार संहिता के तहत आर्टिकल 2.21 और आर्टिकल 2.5 के तहत लेवल 1 का अपराध स्वीकार किया।
बता दें कि मैच के दौरान जब कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा मुंबई के गेंदबाज ऋतिक शौकीन की गेंद पर आउट हुए तो ऋतिक ने नीतीश को देखकर अजीब तरीके से जश्न मनाया था। इसके बाद नीतीश राणा से रहा नहीं गया और वह भी ऋतिक के साथ हाथापाई करने पहुंच गए थे। हालांकि, मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार ने दोनों खिलाड़ियों का बीच-बचाव किया।
टीम के काम न आया वेंकटेश अय्यर का सैकड़ा
मैच में कोलकाता की ओर से वेंकटेश अय्यर ने शतक जड़ा था। कोलकाता की खराब शुरुआत के बावजूद अय्यर मैदान पर मौजूद रहे और मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। वेंकटेश अय्यर की 51 गेंदों पर खेली गई 104 रनों की महत्वपूर्ण पारी की बदौलत ही कोलकाता 185 रनों के स्कोर तक पंहुच पाई थी। हालांकि, मैच में कोलकाता को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।