Advertisment

POTM अवार्ड के लिए उतावले दिखे सूर्यकुमार यादव, मिलने से पहले ही बोले- 'लाओ भैया दो', वीडियो वायरल

मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने अवार्ड मिलने से पहले ही फैन से POTM ट्रॉफी देने को कहा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav ( Image Credit: Twitter)

20-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ने अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स के खिलाफ महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने सभी विभागों में शानदार खेल दिखाया। रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की शानदार पारियों की मदद से टीम ने नीदरलैंड्स के सामने 180 रनों का टारगेट रखा।

Advertisment

रोहित शर्मा ने 39 गेंदों में 53 रन बनाए, जबकि कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 62 रनों की पारी खेली। हालांकि, सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी ने पारी को गति दी। उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में 204 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 51 रन बनाए। उनके इस बल्लेबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।

इस बीच जब सूर्यकुमार यादव अवार्ड लेने पहुंचे तो एक मजेदार वाकया हुआ। प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने अवार्ड मिलने से पहले ही फैन से POTM ट्रॉफी देने को कहा। उन्होंने समारोह में कुछ सवालों का जवाब देने से पहले कहा, 'लाओ भैया दो'।

यहां देखिए वीडियो

 

मैच के बाद बोलते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, 'वास्तव में विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी का आनंद ले रहे थे। हम जब बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो चीजें स्पष्ट होती हैं। अगर मुझे पहले कुछ बाउंड्री मिल जाती है तो साझेदारी को बढ़ाने की जरूरत रहती है और हम यही कर रहे हैं।'

दोनों के जश्न मनाने का वीडियो वायरल

Advertisment
इससे पहले पारी के आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। जिसके बाद कोहली ने सूर्य का उत्साह बढ़ाया और दोनों खिलाड़ी ने हाथ व बल्ला ऊपर उठाकर जश्न मनाया। दोनों के इस तरह जश्न मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मुकाबले की बात करें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स के सामने 180 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 123 रन ही बना सकी और मुकाबला 56 रन से हार गई।
Advertisment
Cricket News India General News T20 World Cup 2022 T20-2022 Suryakumar Yadav T20 World Cup Netherlands