in

मैं सिर्फ अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं : सूर्यकुमार यादव

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार ने अपना दूसरा T20I शतक बनाया।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मैच बारिश के कारण टाई हो गया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में टीम इंडिया ने 9 ओवर में 4 विकेट पर 75 रन बना लिए थे, तभी बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा। इसके बाद दोबारा खेल शुरू नहीं हुआ और डकवर्थ लुईस नियम से मैच टाई घोषित कर दिया गया।

प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए सूर्यकुमार यादव

मैच टाई होने के साथ ही सीरीज को भारत ने 1-0 से अपने नाम कर लिया। सूर्यकुमार यादव मैच में केवल 13 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सरीज का पुरस्कार दिया गया। मैच के बाद उन्होंने सीरीज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।

मैच के बाद प्रेजेंटेशन में सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘जिस तरह से चीजें हुईं, उससे वास्तव में खुश हूं। पूरा मैच होता तो अच्छा होता, लेकिन मुझे खुशी है कि हमने सीरीज जीत ली।’ उन्होंने कहा कि, ‘मौसम हमारे हाथ में नहीं है। दबाव हमेशा बना रहता है, लेकिन जब मैच नहीं होता तो कोई मजा नहीं आता।’

‘मैं किसी तरह का बोझ नहीं उठा रहा हूं’

सूर्यकुमार ने कहा, ‘मैं सिर्फ अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं और किसी तरह का बोझ नहीं उठा रहा हूं।’ शुक्रवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज भी शुरू होने वाली है, इसलिए सूर्यकुमार को उम्मीद है कि वह अच्छा करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन नजरिया और इरादा वही रहेगा। ये चीजें हमारे नियंत्रण में नहीं हैं। हम केवल खुद को अभिव्यक्त कर सकते हैं।’ टी-20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम अब शिखर धवन की अगुवाई में वनडे सीरीज जीतना चाहेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे 25 नवंबर को खेला जाएगा।

(MINI AUCTION 2023) इंडियन टी-20 लीग 2023 मिनी-ऑक्शन

इंडियन टी-20 लीग 2023: मिनी ऑक्शन के लिए करना पड़ सकता है और इंतजार, सामने आई बड़ी दिक्कत

सऊदी अरब मेस्सी FIFA World Cup 2022 फीफा वर्ल्ड कप 2022

फीफा विश्व कप 2022, दिन 3: सऊदी अरब ने रचा इतिहास, फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को दी करारी हार